सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अंजली गोयल को मिला पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक का अतिरिक्त पदभार

अंजली गोयल को मिला पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक का अतिरिक्त पदभार


हाजीपुर: ललित चंद्र त्रिवेदी के आज दिनांक 30.06.2021 को सेवानिवृत्त हो जाने के बाद बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक अंजली गोयल को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है । अंजली  गोयल 1985 बैच की भारतीय रेल लेखा सेवा (आई.आर.ए.एस.) के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आयीं आपने लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली से अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि हासिल करने के बाद दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से एडवान्स इकोनोमिक्स में मास्टर डिग्री प्राप्त की है । आपने मंडल रेल प्रबंधक, जयपुर तथा रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक/फाइनेन्स (बजट) एवं कार्यकारी निदेशक/फाइनेन्स (स्थापना) सहित अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य किया है । अंजली गोयल ने प्रतिनियुक्ति पर नीति आयोग में एडवाइजर (प्रोजेक्ट अपराइजल) एवं केन्द्रीय महिला एवं बाल कल्याण विभाग में डायरेक्टर फाइनेन्स के पदों का भी निर्वहन बखूबी किया है ।

आपके द्वारा विभिन्न विषयों जैसे हाई स्पीड रेलवे इन इंडिया, सस्टेनेबल डेवलपमेंट ऑफ रेलवे एवं जनरल बजटिंग पर लेख प्रकाशित किये गये हैं  गोयल को रेल प्रशासन एवं प्रबंधन का गहन अनुभव प्राप्त है आप अधिकारी एवं कर्मचारी में समान रूप से लोकप्रिय हैं।




0 Response to "अंजली गोयल को मिला पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक का अतिरिक्त पदभार"

एक टिप्पणी भेजें