औडी-शक्तिनगर फोरलेन निर्माण कार्य का उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
अनपरा। औड़ी-शक्तिनगर फोरलेन निमार्णाधीन हाइवे के चौड़ीकरण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिये उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता उदयनारायण के साथ बुधवार को अनपरा मोड़ पर पहुंच निरीक्षण किया कार्य दायी संस्था से कार्य की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्माण में आ रही समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया।
इस दौरान मुख्य फोकस निमार्णाधीन हाइवे के किनारे बनायी जा रही ड्रेन और नालियां रही अधिकारियों ने कार्यदायी संस्था को इनका निर्माण युद्ध स्तर पर कराने को निर्देशित किया जिससे कि बारिश में हाइवे पर जलजमाव न हो और अर्धनिर्मित सड़क को नुकसान से बचाया जा सके।
इस दौरान मानसून से पूर्व फोरलेन निर्माण का पहले किया जा रहा दावा हवाहवाई हो गया अनपरा परियोजना के अधीक्षण अभियन्ता आरपी मल्ल के साथ भी बैठक की गयी एमजीआर पुल से पहले चर्च की थोड़ी से जमीन के लिये रूके हुए चौड़ीकरण कार्य का मामला सामने आया परियोजना अधिकारियों ने बताया कि जमीन हस्तांतरित कराने की स्वीकृति निगम मुख्यालय से लेनी होगी मौके पर मौजूद चर्च के पादरी ने जमीन देने में हालाकिं अपनी सहमति प्रदान कर दी।
इस बाबत लोकनिर्गाण विभाग के अधिशासी अभियन्ता उदयनारायण का कहना था कि चर्च की बाउन्ड्री वाल जो तोडी जायेगी उसका निर्माण लोकनिर्माण विभाग करा कर देगा। पूरी प्रक्रिया में मामला अब निगम मुख्यालय से जमीन हस्तान्तरण को लेकर फंस गया है।
अनपरा परियोजना प्रबंधन का कहना था कि पहले ही लगभग तीस मीटर जमीन पर लोकनिर्माण विभाग अंदर आ चुका है। पश्चिम की ओर की शेष जमीन पर अवैध कब्जा होने की सम्भावना भी जतायी गयी जिसे लोक निर्माण विभाग ने संज्ञान में लिया है। उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने बिजली तारो और पोलो की शिफ्टिंग को लेकर शुक्रवार की साय अनपरा थाने में संबंधितो की एक बैठक बुलाई है जिससे समस्याओं का निराकरण कराकर जल्द ही फोरलेन निर्माण को गति प्रदान की जाए।
0 Response to "औडी-शक्तिनगर फोरलेन निर्माण कार्य का उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण"
एक टिप्पणी भेजें