सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
आभूषण चोरी करने वाले तीन किशोरों को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

आभूषण चोरी करने वाले तीन किशोरों को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनपरा। एनसीएल कालोनी के एचबी- 237  एवं वार्ड क्रमांक 4 स्थित अंबेडकर नगर के सुनसान घरों के दरवाजा का ताला एवं कुंदा तोड़कर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात  चोरी करने वाले तीन किशोरों को स्थानीय लोगों की मदद से मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तथा उनके कब्जे दो लाख से अधिक कीमती सोने चांदी के गहने बरामद कर लिया है।  एनसीएल कॉलोनी आवास क्रमांक एचबी- 237 में रहने वाले सहायक पशु चिकित्सक सत्येंद्र सिंह वैवाहिक कार्यक्रम में अपने गांव हड़बडो़ सीधी गए हुए थे। इसी बीच चोरो ने  सुन-सान पाकर  रात के समय उनके घर के दरवाजे का कुंदा तोड़कर आलमारी में रखे करीब डेढ़ लाख का सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। सतेन्द्र सिंह ने घटना की लिखित शिकायत मोरवा थाना में किये थे।इसके पूर्व जून महीने में ही  अम्बेडकर नगर स्थित सुरेश मोहली भी अपनी पत्नी का इलाज कराने कलकत्ता गए हुए थे। उनके घर का ताला तोड़ चोरो ने लाखो रुपये के गहने एवं सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी पार कर दिए थे। जिसकी लिखित शिकायत मोरवा थाना में की गई थी। पुलिस चोरो की तलाश में लगी थी। इसी बीच शिकायत कर्ता भी चोरो की तलाश कर रहे थे। वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद विमल गुप्ता एवं सोनू राय ने अपने साथियों के साथ चोरी के शक पर तीनों आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस की पूछताछ में चोरों ने अपना जुर्म करना कबूल लिया। मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों  की उम्र 9 वर्ष,  16 वर्ष, एवं 17 वर्ष है । 16 वर्षीय बाल अपचारी इसके पूर्व में दो बार जेल जा चुका है।  तिसरा  बाल अपचारी अभी लॉकडाउन के दौरान ही जमानत पर छूट कर आया था।  पुनः अपने सगे छोटे भाई एवं एक अन्य सहयोगी के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

0 Response to "आभूषण चोरी करने वाले तीन किशोरों को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें