सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
धरोहरों का किया जाए संरक्षण, पर्यटन की दृष्टि से हो विकास, प्रभारी मंत्री को सौंपा पत्रक

धरोहरों का किया जाए संरक्षण, पर्यटन की दृष्टि से हो विकास, प्रभारी मंत्री को सौंपा पत्रक

घोरावल। शिवद्वार मुक्खा जलप्रपात स्थल का पर्यटन की दृष्टि से विकास के लिए शुक्रवार को कृपया की तरफ से प्रभारी मंत्री को पत्रक सौंंपा गया। घोरावल नगर में धर्मशाला स्थित सामुदायिक भवन पर कार्यकर्ता सम्मेलन के अवसर पर ग्रापए के तहसील अध्यक्ष अनुराग पांडेय, राजेंद्र कुमार,अमरेश चन्द्र अभिषेक गुप्ता ने एक पत्रक जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी को सौपा। इसके जरिए शिवद्वार क्षेत्र, मुक्खा फाल, मजुरही फाल आदि जगहों पर स्थित ऐतिहासिक धार्मिक एवं प्राकृतिक विरासत के संरक्षण की मांग की। कहा कि शिवद्वार स्थित संग्रहालय को विकसित कर पर्यटन से जोड़ा जाए।ऐतिहासिक शिवद्वार मंदिर के विकास के अलावा मुक्खा जलप्रपात समेत अन्य जलप्रपातों को संरक्षित कर पर्यटन से जोड़ा जाए जिससे कि क्षेत्र का विकास हो सके।

0 Response to "धरोहरों का किया जाए संरक्षण, पर्यटन की दृष्टि से हो विकास, प्रभारी मंत्री को सौंपा पत्रक"

एक टिप्पणी भेजें