सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
ओबी का मलबा खिसकने का ग्रामीणों में बना भय,एसडीएम दुद्धी ने दिया आदेश

ओबी का मलबा खिसकने का ग्रामीणों में बना भय,एसडीएम दुद्धी ने दिया आदेश


सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते कई वर्षों से एनसीएल खड़िया परियोजना की ओवी से प्रभावित होने वाले चिल्काटांड समेत खडिया, परसवार राजा ग्राम सभा मे इन दिनों हो रहे बिन मौसम बरसात के कारण इन दिनों भी प्रभावित हो रहे है। ताजा मामला बीते बुधवार का है एमसीएल खड़िया परियोजना के माइंस क्षेत्र में शौच करने गए चार युवक अचानक हुई बारिश के बाद मलबा खिसकने के कारण तीन युवकों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गयी वही चौथा युवक घायल घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में गम का माहौल छा गया। जिसके बाद घटना स्थल का निरीक्षण करने को लेकर एसडीएम दुद्धी समेत सीओ पिपरी भी मौके निरीक्षण के लिए ऐसे में क्षेत्रवासियों ने ओवी से होने वाली समस्याओं के समेत नाउ बस्ती के समीप एनसीएल द्वारा प्रस्तावित वारफाल के विरोध में आवाज उठाये।

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वारफाल बनाये जाने से क्षेत्र वासियो को प्रदूषण से मौत के मुँह में डालने के बराबर होगा। जिसका सज्ञान लेकर एसडीएम दुद्धी द्वारा दुबारा निरीक्षण को लेकर एनसीएल माइंस क्षेत्र व प्रभावित होने वाले चिल्काटांड समेत खड़िया, परसवार राजा से होकर गुजरने वाले नाला क्षेत्रो का निरीक्षक कर तत्काल सफाई का निर्देशन दिया गया है। अब देखना होगा कि एनसीएल द्वारा एसडीएम के आदेशों का कितना प्रतिशत पालन किया जाता है। ऐसे में आने वाले दिनों में होने वाले बरसात से ओबी का मलबा खिसकने का है भय ग्रामीणों को लगातार बना हुआ है।

0 Response to "ओबी का मलबा खिसकने का ग्रामीणों में बना भय,एसडीएम दुद्धी ने दिया आदेश "

एक टिप्पणी भेजें