सोनभद्र- फोरलेन सड़क निमार्ण कार्य के दौरान दो व्यक्ति करंट से झुलसे एक की हालत गंभीर
(मनोज कुमार सोनी)
सोनभद्र- शक्तिनगर औडी़ अनपरा फोरलेन सड़क का कार्य कर रही गाबर कंपनी हमेशा विवादों से घिरा रहता है बुधवार 16 जून को दोपहर में ग्राम कोहरौलिया में रोड का कार्य कर रहे हैं कार्य में मानक को अनदेखा करके कराए जा रहे ठेकेदारों द्वारा कार्य में लगी वाहन में अचानक करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति झुलसा जिसमें स्थानीय एक व्यक्ति ने बचाने की कोशिश किया,उसको भी करंट के चपेट में आने से झुलस गया,आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से,शक्तिनगर एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय लाया गया जहां एक की हालत गंभीर को देखते हुए डॉक्टरों ने नेहरू शताब्दी चिकित्सालय रेफर किया , जानकारी के अनुसार पता चला है कि सूर्या कंट्रक्शन द्वारा कार्य कराया जा रहा था,जिसमें मजदूर मोहम्मद अंसारी उम्र 30 वर्ष को करंट की चपेट में आया स्थानीय व्यक्ति सी डी शर्मा उर्फ चंद्र देव शर्मा बचाने की कोशिश किए लेकिन वह भी करंट के चपेट में आ गए,जिसमें उनको ज्यादा करंट लग गया करंट लगने से काफी शरीर झुलस गया स्थानीय हॉस्पिटल ले जाने के बाद सीडी शर्मा को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, आखिर कार्य कर रहे ठेकेदारों और कंपनी के उच्च अधिकारियों को खिलाफ कानूनी कार्रवाई होती है,या लीपापोती कर दिया जाता है,वही,स्थानीय लोगों का कहना है कि शक्तिनगर अनपरा बन रहे सड़क में बड़े-बड़े मशीनों द्वारा जो रोड पर पहाड़ तोड़ के पत्थर गिराया जा रहा है ना ही बैरिकेडिंग किया जा रहा है नाही आने-जाने राहगीरों के लिए कोई व्यक्ति को लगाया गया है कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकता है, मानक को ताक पर रखकर रोड निर्माण का कार्य कराया जा रहा है आखिर कब होगा ऐसे ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्रवाई !
0 Response to "सोनभद्र- फोरलेन सड़क निमार्ण कार्य के दौरान दो व्यक्ति करंट से झुलसे एक की हालत गंभीर"
एक टिप्पणी भेजें