सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अनपरा-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की अंतराष्टीय मुख्यालय माउंट अबू राजस्थान से चलकर स्वर्णिम भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची अनपरा

अनपरा-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की अंतराष्टीय मुख्यालय माउंट अबू राजस्थान से चलकर स्वर्णिम भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची अनपरा

अनपरा/सोनभद्र / प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की अंतराष्टीय मुख्यालय माउंट अबू राजस्थान से चलकर स्वर्णिम भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची अनपरा इस दौरान अनपरा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने ट्रेन का स्वागत सम्मान किया भगवान शिव की पूजा बंदन किये ब्रह्माकुमारी अंजू बहन जी ने ट्रेन के चलाने का उदेश्य बताते हुये कहा की यह ट्रेन स्वर्णिम युग में चलने का सन्देश दे रही है आज से 5000 वर्ष पूर्व इसी धरती पर स्वर्णिम युग था जहां प्रकृति सतोप्रधान सुखदाई थी हर मानव दैवी गुणों से सम्पन्न देवी देवता थे वह फिर से स्वर्णिम सवेरा होने वाला है यह ईश्वरीय सन्देश देने के लिये रथ बनाया गया है स्वर्णिम भारत अभियान रथ के अध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है | 

आत्मा परमात्मा सृष्टि चक्र का ज्ञान दिया जाता है साथ ही रथ में पर्यावरण की रक्षा, नारी सुरक्षा, नशा मुक्ती ऊर्जा की बचत आत्मबल बढ़ाने की प्रेरणा दी जा रही है.. आगे बताया कोई बात घटना बड़ी नहीं होती उसको हमारी व्यर्थ सोच बड़ा बना देती है नकरात्मता से मुक्त होने के लिये राजयोग का अभ्यास जरुरी है |राजयोग ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने वास्तविक स्वरूप को जानकर, सृष्टि की सर्वोच्च शक्ति और करुणा के सागर परमपिता परमात्मा से संबन्ध जोड़ सकते हैं  राजयोग के ज्ञान से हम नकरात्मक विचारों को सकारात्मक दिशा कीओर ले जाने में सफल होते हैं  एवं यही ऊर्जा सृष्टि को पुनः स्वर्ग बना देती है | थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रथ को जनकल्याण के लिये रवाना किया !

स्वर्णिम भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अनपरा में डीबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक प्रभारी डॉ वी0के सिंह,संदीप यादव,रविजीत सिंह कंग व्यापार मंडल अध्यक्ष,शशि यादव व व्यापार मंडल महामंत्री ओड़ी मोड़, बी.के.रनजीत द्वारा स्वागत किया गया !

0 Response to "अनपरा-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की अंतराष्टीय मुख्यालय माउंट अबू राजस्थान से चलकर स्वर्णिम भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची अनपरा"

एक टिप्पणी भेजें