illegal mining: 10 किमी एरिया, 9 जगहों पर अवैध खनन, 15-16 लोगों का सिंडीकेट, एसपी का कार्रवाई का निर्देश, मचा हड़कंप
सोनभद्र। 10 किमी एरिया और नौ जगहों पर बालू का अवैध खनन। इससे जुड़ा हुआ है 15 से 16 व्यक्तियों का अलग-अलग सिंडीकेट। जी हां एएसपी के एक वायरल पत्र के मुताबिक यह हकीकत है ब्रह्मपुत्र नद शोण (सोन नदी) की। इस पत्र में उल्लेखित बातों पर यकीन करें तो रात गहराते ही बालू खनन कर नदी के तलहटी को छलनी करने का काम शुरू कर दिया जाता है। वह इन लोगों की माने तो यहां से निकाले जाने वाली बालू की आपूर्ति कहीं बगैर परमिट तो कहीं मध्यप्रदेश -छत्तीसगढ़ के परमिट की आड़ में कर दी जाती है। ओवरलोड का खेल अलग हो रहा है। वायरल पत्र के मुताबिक इस बार अवैध खनन का खुलासा जिले के पुलिस के सबसे बड़े आला अधिकारी पुलिस कप्तान की तरफ से हुआ है। इसमें अवैध खनन के स्थल, इससे जुड़े लोगों के नामों का भी खुलासा किया गया है। क्षेत्राधिकारी की तरफ से भी कार्रवाई के निर्देश जारी हुए लेकिन अभी तक उक्त कथित सिंडिकेट के खिलाफ कोई कार्यवाही सामने नहीं आई है हालांकि दावा किया जा रहा है जल्द ही बड़ी कार्यवाही देखने को मिल सकती है। मंगलवार को जब एसपी के निर्देश (26 may 2021) से जुड़ा एएसपी का एक पत्र (31 may 2021) वायरल हुआ तो अवैध खनन कराने वाले और इसका संरक्षण देने वालों में हड़कंप मच गया। उक्त पत्र में कई खुलासे प्रकाश में आए हैं। क्षेत्राधिकारी नगर और क्षेत्राधिकारी ओबरा को संबोधित पत्र में लिखा हुआ है कि जुगैल क्षेत्र के चौरा में रामाशंकर यादव, आदित्य, पंकज यादव, मोहन केवट, सूरज तिवारी उर्फ कल्लू तिवारी जुगैल दीर्घाकारी बहुद्देशीय समिति के सामने सोन नदी में रात के अंधेरे में 12 से 15 ट्रैक्टर बालू निकाल रहे हैं। यहां से चंद किमी दूर सेमिया में पवन विश्वकर्मा, संतोष साहनी, रामरक्षा साहनी रात में मौका देख कर 10-12 ट्रैक्टर बालू निकाल रहे हैं। चतरवार, छतरी, बरवाडीह में कप्तान सिंह दो तीन सहयोगियों के साथ मौका देखकर आठ से दस टीपर-ट्रैक्टर बालू निकाल रहे हैं। चोपन थाना क्षेत्र में अजय पाठक, राकेश पाठक, मंगल मौर्या, फेंटा पाठक, शंकर यादव आदि रात्रि के समय मौका देख कर मीतापुर, करगरा, सिंदुरिया, रेड़िया, चोपन गांव में मौका देखकर 15 से 20 ट्रैक्टर बालू का अवैध खनन करने में लगे हुए हैं। जारी पत्र में अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों पर अंकित आरोपों/ तथ्यों के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। वायरल पत्र में क्षेत्राधिकारी ओबरा की तरफ से जुगल पुलिस को कार्रवाई के निर्देश देने की बात भी उल्लिखित है। सच चाहे जो हो लेकिन इस वायरल पत्र ने जहां अवैध खनन से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा दिया है। वही यह बात भी साबित कर दी है कि कई सफेदपोश इस अवैध धंधे को संरक्षण देने में लगे हुए हैं। उधर क्षेत्राधिकारी भाष्कर वर्मा का कहना है की अवैध खनन में शामिल सभी लोगों की कुंडली बनाई जा रही है। कार्रवाई की योजना भी बनाई गई है। मातहतों को निर्देश दे दिए गए हैं। चूंकि बारिश का दौर शुरू होने से अवैध खनन पकड़ने में मुश्किल आ रही है लेकिन जल्द ही बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।
0 Response to "illegal mining: 10 किमी एरिया, 9 जगहों पर अवैध खनन, 15-16 लोगों का सिंडीकेट, एसपी का कार्रवाई का निर्देश, मचा हड़कंप "
एक टिप्पणी भेजें