सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
UPDATE: प्रारंभिक जांच में एसिड अटैक को नकारा, छेड़खानी में एफआईआर, एक गिरफ्तार

UPDATE: प्रारंभिक जांच में एसिड अटैक को नकारा, छेड़खानी में एफआईआर, एक गिरफ्तार

सोनभद्र। चोपन में महिला रेलवे कर्मी के साथ बताई जा रही एसिड अटैक की घटना को पुलिस ने प्राथमिक जांच में नकार दिया है फिलहाल छेड़खानी के आरोप में दर्ज किए गए मुकदमे के आधार पर नामजद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर डीआईजी द्वारा रिपोर्ट तलब करने पर एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने क्षेत्राधिकारी नगर से जांच रिपोर्ट तलब कर लिया है। बताते चलें कि चोपन में ड्यूटी जा रही एक महिला रेलवे कर्मी पर मनचले किस्म के युवकों द्वारा एसिड अटैक का मामला 3 दिनों से गरमाया हुआ है प्रकरण में पुलिस ने गत शुक्रवार की देर रात 1:00 के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन शनिवार को अचानक से मामले ने तक तेजी से तूल पकड़ लिया जब पीड़िता अपने चाचा के साथ एसपी कहां पहुंच गए उसने चोपन पुलिस पर मामले को दबाने एसिड अटैक का मामला दर्ज करने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थनापत्र में उसने कहा कि वह शुक्रवार की रात 11 बजे ड्यूटी से स्कूटी से लौट रही थी तभी नकाबपोश दो युवकों ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया। संयोग वश उसने उस वक्त दुपट्टे से मुंह बांधा हुआ था और स्कूटी की गति तेज थी, इस कारण उसका चेहरा बच गया। कपड़े पर जहां-जहां तेजाब के छींटे पड़े, वहां-वहां जल गया। स्थानीय पुलिस पर एसिड अटैक में मामला न दर्ज कर छेड़खानी में मामला दर्ज करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने डीएम कार्यालय में भी प्रार्थना पत्र देकर एसिड अटैक में मामला दर्ज करने की गुहार लगाई। रविवार को मामला डीआईजी विंध्याचल मंडल मिर्जापुर तक पहुंच गया। तब वहां से भी वाकए की जानकारी तलब कर ली गई। प्रकरण को ज्यादा तूल पकड़ता देख एसपी ने सीओ सिटी को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जारी कर दिए। सूत्रों की माने तो पुलिस की अभी तक की जांच में छेड़खानी का ही मामला होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि अभी फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है लेकिन प्रकरण को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं पुलिस ने नामजद आरोपी स्वामित्व जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है

0 Response to "UPDATE: प्रारंभिक जांच में एसिड अटैक को नकारा, छेड़खानी में एफआईआर, एक गिरफ्तार "

एक टिप्पणी भेजें