सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
विश्वशांति के लिए 12 वर्ष से चल  रहे महायज्ञ की पूर्णाहुति आज, 21 कोरोना योद्धा किए जाएंगे सम्मानित

विश्वशांति के लिए 12 वर्ष से चल रहे महायज्ञ की पूर्णाहुति आज, 21 कोरोना योद्धा किए जाएंगे सम्मानित


सोनभद्र। चतरा ब्लाक के कसारी रामगढ़ में  जगत कल्याण व विश्वशांति के लिए 12 वर्षों से चल रहे जड़ी बूटियों से निर्मित महायज्ञ की पूर्णाहुति मंगलवार को होगी। पूर्णाहुति रामजन्म भूमि छावनी के नृत्य गोपाल दास जी महाराज के उत्तराधिकारी परमपूज्य कमल नयन दास जी महाराज की उपस्थिति में होगी। जानकारी देते हुए भिक्षुक भिखारी भोले ट्रस्ट के भिक्षुक भिखारी बाबा जंगली दास ने बताया कि जड़ी बूटियों से निर्मित महायज्ञ भारत का सर्वश्रेष्ठ और पहला महायज्ञ है। उन्होंने बताया कि महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद 7 जुलाई को 123 बुजुर्ग विधवा विकलांग आदिवासियों को 56 भोग व 36 प्रकार के व्यंजन का प्रसाद कराया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आईजी जोन प्रयागराज के पी सिंह मौजूद होंगे। विशिष्ट अतिथि जिला अधिकारी सोनभद्र व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र रहेंगे। पूर्णाहुति के अवसर पर सोनभद्र के 21 कोरोना योद्धाओं भी सम्मानित किया जाएगा जाएगा।

0 Response to "विश्वशांति के लिए 12 वर्ष से चल रहे महायज्ञ की पूर्णाहुति आज, 21 कोरोना योद्धा किए जाएंगे सम्मानित "

एक टिप्पणी भेजें