सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
पुलिस लाइन में रोपे 1350 पौधे, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पुलिस लाइन में रोपे 1350 पौधे, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सोनभद्र। 'वन महोत्सव सप्ताह' के तहत शुक्रवार को पुलिस लाइन में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम की अगुवाई की। सभी अधिकारी/ कर्मचारी को अपने आस-पास पौधे लगाने और स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण के लिए प्रेरित किया।
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 'वन महोत्सव कार्यक्रम' हमारे लिए केवल एक पौधा लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रकृति व पर्यावरण के प्रति हम सभी के दायित्व को बताने वाला एक अवसर भी है। वर्तमान परिवेश में कोविड-19 में जिस प्रकार देश में ऑक्सीजन के कमी के चलते बहुत सारे लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी। यदि हम पौधरोपण करते हैं और उन्हें बचा लेते हैं तो वह वृक्ष का रूप लेकर हमें 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। पर्यावरण की रक्षा के लिए व अपने आस पास के वातावरण को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त रखने के लिए संकल्प लेकर नियमित रुप से पौधरोपण करना चाहिए । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी,प्रतिसार निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे ।

0 Response to "पुलिस लाइन में रोपे 1350 पौधे, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश "

एक टिप्पणी भेजें