सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-त्रिवेणी एक्सप्रेस को चलाने की आइपीएफ ने की मांग

सोनभद्र-त्रिवेणी एक्सप्रेस को चलाने की आइपीएफ ने की मांग

- मुख्य महाप्रबंधक रेलवे को भेजा सैकड़ों हस्ताक्षर युक्त पत्रक

रेनूकूट, सोनभद्र, 6 जुलाई 2021 ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट की तरफ से रेणुकूट मुरधवा पिपरी चोपन जनपद सोनभद्र की आम जनता की हित को देखते हुए जनहित में श्रीमान मुख्य महाप्रबंधक रेलवे नई दिल्ली के नाम सैकड़ों हस्ताक्षर युक्त पत्रक रेलवे स्टेशन अधीक्षक रेणुकूट के माध्यम से भेजा गया जिसमें सोनभद्र की लाइफ लाइन त्रिवेणी एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों के तत्काल संचालन की मांग की गई. पत्रक में कहा गया कि देश के सर्वाधिक पिछड़े जिलों में से एक सोनभद्र जिले में ऐसे ही बेहद कम ट्रेनों का संचालन होता है. बरवाडीह, रेनूकूट होकर टनकपुर व शक्ति नगर, सिंगरौली से टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस इस जनपद की लाइफ़ लाइन है. इसी ट्रेन से यहाँ के निवासी राजधानी लखनऊ तक जाते हैं और झारखंड में कई जगहों पर जाते हैं. पिछले कई माह से यह ट्रेन बंद है. यही नहीं चोपन बरवाडीह सवारी गाड़ी भी बंद है. ट्रेनों के संचालन के बंद होने से आम आदमी को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अत: तत्काल प्रभाव से त्रिवेणी एक्सप्रेस व सवारी ट्रेनों को संचालित करने का आदेश देने का नकष्ट करे. कार्यक्रम में कृपा शंकर पनिका जिला संयोजक आइपीएफ, कामरेड मारी ,मोहम्मद नौशाद ठेका मजदूर यूनियन ,राजेंद्र प्रसाद जिला अध्यक्ष मजदूर किसान मंच, राजेंद्र बैठा ,अजीत मिश्रा सद्दाम खान, हिमांशु यादव मोहम्मद अख्तर अली ,बादल अंसारी ,रामकरण पनिका तमाम सहयोगी मौजूद रहे !



0 Response to "सोनभद्र-त्रिवेणी एक्सप्रेस को चलाने की आइपीएफ ने की मांग"

एक टिप्पणी भेजें