सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
झारखण्ड मे नक्सली घटना के बाद सोनभद्र पुलिस हाई अलर्ट,एसपी ने बॉर्डर का किया निरीक्षण !

झारखण्ड मे नक्सली घटना के बाद सोनभद्र पुलिस हाई अलर्ट,एसपी ने बॉर्डर का किया निरीक्षण !

(सुभाष पाण्डेय )

सोनभद्र -  आज बीती रात लगभग 12.00 से 01.00 बजे के बीच जनपद सोनभद्र के थाना विण्ढमगंज से सटे झारखण्ड राज्य के गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र मे हो रहे सड़क निर्माण के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा सड़क निर्माण मे प्रयोग किये जा रहे कुछ वाहनों मे आग लगाने की घटना के बाद आज दोपहर थाना विण्ढमगंज क्षेत्र मे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा थाना विण्ढमगंज मे झारखण्ड के सीमावर्ती इलाकों का निरीक्षण कर सीमावर्ती क्षेत्र मे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा धुरकी क्षेत्र मे हुई घटना के विषय मे विस्तृत जानकारी ली गयी तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए क्षेत्राधिकारी दुद्धी एवं प्रभारी निरीक्षक विण्ढमगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना विण्ढमगंज पुलिस को सीमावर्ती क्षेत्र के पीएसी पोस्ट एवं कम्पनी कमाण्डर के साथ समन्वय बनाते हुए नियमित रुप से आवश्यक चेकिंग एवं पेट्रोलिंग तथा सघन कॉम्बिंग करने हेतु निर्देशित किया गया । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन राजीव कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक विण्ढमगंज, थानाध्यक्ष म्योरपुर सहित पर्याप्त पुलिस एवं पीएसी बल मौजूद रहा ।

0 Response to "झारखण्ड मे नक्सली घटना के बाद सोनभद्र पुलिस हाई अलर्ट,एसपी ने बॉर्डर का किया निरीक्षण !"

एक टिप्पणी भेजें