सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सत्यांश मिश्रा ने फीता काटकर सहज जन सेवा केंद्र का किया शुभारंभ

सत्यांश मिश्रा ने फीता काटकर सहज जन सेवा केंद्र का किया शुभारंभ


अनपरा/सोनभद्र- वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग के बांसी में सहज जनसेवा केंद्र का उद्घाटन युवा समाजसेवी सत्यांश मिश्रा ने फीता काटकर किया इस दौरान प्रोपराइटर दिनेश कुमार ने सत्यांश मिश्रा सहित उपस्थित समस्त लोगों को आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सत्यांश मिश्रा ने बताया कि ई गवर्नेंस के दौर में सरकार की तमाम योजनाएं जनसेवा केंद्र के माध्यम से ही संचालित हो रही हैं ऐसे में जनसेवा केंद्र लोगों के लिए सार्थक सिद्ध होगा सरकार का जनसेवा केन्द्रो की संख्या बढ़ाने का फैसला युवाओं के लिए काफी सार्थक हो रहा है!

ग्रामीण क्षेत्र में जन सेवा केंद्र से ग्रामीणों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए दूर-दराज कस्बों को भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी सरकार के इस फैसले से लाखों बेरोजगार युवकों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार जनसेवा केंद्र के माध्यम से मिल रहा है। यह जनसेवा केन्द्र स्थानीय स्तर पर रोजी-रोजगार के साथ लोगों को शासन की योजनाओं के प्रति जागरूक करने का बेहतर मंच हैं। इनके जरिए शासन के विभागों की शासकीय सेवाएं लोगों को उपलब्ध हो रहीं हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सत्यांश मिश्रा,मिथुन सिंह,प्रदीप त्रिपाठी सहित दर्जनों क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

0 Response to "सत्यांश मिश्रा ने फीता काटकर सहज जन सेवा केंद्र का किया शुभारंभ"

एक टिप्पणी भेजें