सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
दसवीं के छात्रों का रिजल्ट जल्द होगा जारी

दसवीं के छात्रों का रिजल्ट जल्द होगा जारी


दिल्ली. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्की तरफ से 10वीं के छात्रों का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर एक या दो दिन यानि कि 15 या 16 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइटupmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का पूरा स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा. हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्ट जारी करने की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड की तरफ 10वीं के रिजल्ट जारी करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही रिजल्ट जारी करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का इंतजार किया जा रहा है आदेश जारी होने के बाद एक से दो दिन में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए इस बार 56,03,813 छात्रों ने पंजीकरण किया है. इनमें से 29,94,312 छात्र इंटरमीडिएट के और 26,09,501 छात्र हाई स्कूल परीक्षाओं के लिए पंजीकृत हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. ऐसे में इन छात्रों को बोर्ड द्वारा वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति के आधार पर पास किया जाएगा. जिसके अनुसार 9वीं कक्षा की परीक्षाओं और 10वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के अंकों के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा.

0 Response to "दसवीं के छात्रों का रिजल्ट जल्द होगा जारी "

एक टिप्पणी भेजें