सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-करोना में पिता की हो गई मौत,अनीस ने उठाया घर का बिडा

सोनभद्र-करोना में पिता की हो गई मौत,अनीस ने उठाया घर का बिडा

(संवाददाता सुभाष पांडेय की खास स्टोरी कवरेज)

सोनभद्र - देश में फैली कोरोना महामारी में जहां लाखों लोगों ने दम तोड़ दिया इस महामारी में किसी के सिर से पिता का साया उठ गया तो, किसी के घर अब कमाने वाले भी नहीं रहे घर का खर्चा चलाने के लिए गरीब तबके के लोगों को अब मजबूर होना पड़ रहा है और इनको काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में देखने को मिला है लोढि गांव निवासी अनीश नाम के एक 7 वर्षीय लड़के ने अब रावटसगंज के बाजारों में साइकिल पर अगरबत्ती बेचने को मजबूर है ! 

अनीस ने बातचीत में बताया है कि उसके पिता की मौत कोरोना वायरस के चपेट में आने से 2 महीने पूर्व हो गई थी जिससे अब घर में कोई भी कमाने वाला व्यक्ति नहीं है प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 2 में पढ़ने वाले अनीस ने घर परिवार का खर्चा चलाने के लिए घर से 5 किलों मिटर दूर राबर्ट्सगंज के नगरों में एक साइकिल पर अगरबत्ती बेचना शुरू कर दिया है !

अनीश का कहना है कि पिता की मौत के बाद उसे शासन प्रशासन द्वारा कोई सहायता नहीं दी गई घर में एक मां है और वह घर का बड़ा लड़का है इसलिए घर का खर्चा चलाने के लिए पढ़ाई लिखाई छोड़ अब अगरबत्ती बेचने को मजबूर है उन्होंने बताया कि दिन भर में 200 से 300 रुपये तक कमा लेता है जिससे घर परिवार का खर्चा चल रहा है !


0 Response to "सोनभद्र-करोना में पिता की हो गई मौत,अनीस ने उठाया घर का बिडा"

एक टिप्पणी भेजें