सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
लायन्स क्लब रेनुसागर ने कोरोना वारियर्स चिकित्सकों को किया सम्मानित

लायन्स क्लब रेनुसागर ने कोरोना वारियर्स चिकित्सकों को किया सम्मानित


- डीबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्साअधिकारी डॉ वी.के सिंह यादव को बुके व प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

अनपरा सोनभद्र- लायन्स क्लब रेनुसागर द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नेशनल डॉक्टर्स डे कार्यक्रम को मनाया गया इस कार्यक्रम के अंन्तर्गत नगर में चिकित्सा के क्षेत्र में विशेषकर कोविड काल में अपना योगदान देकर अविस्मरणीय सेवा कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे 8 चिकित्सकों को बुके व प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया चिकित्सकों का उनके आवास व क्लिनिक पर जाकर उनका अभिनन्दन किया। 

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष लायन विवेक अग्रवाल,जोन चेयरपर्सन लायन कैप्टन रोहित फरासी, सचिव लायन शशि,कोषाध्यक्ष लायन जयशंकर जायसवाल भूतपूर्व अध्यक्ष लायन अशोक श्रीवास्तव,उप सचिव लायन संतोष गौतम इत्यदि ने के.के. हॉस्पिटल के डॉक्टर के. के. अग्रवाल,सदभावना हॉस्पिटल के डॉक्टर आर के सिंह, डिबुलगंज के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी के सिंह यादव डॉक्टर अशोक भगत हिंडाल्को हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर  लायंस आयुर्वेदिक के डॉक्टर लोगो को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिये सम्मानित किया गया। 

लायंस क्लब ने सभी को बधाई देते हुए उनसे समाज में रहने वाले समस्त असहायों को आगे भी प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सा सुविधाओं को देने का आग्रह किया जिस पर समस्त डॉक्टर्स ने अपनी सहमति जताई व विश्वास दिलाया कि वे हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर जन सेवा के लिए तैयार है।

अध्यक्ष लायन विवेक अग्रवाल कहा कि कोरोना संकट से उभारने में सबसे ज्यादा अहम भूमिका डॉक्टर्स ने निभाई है। लाखों डॉक्टर अस्पतालों में मरीजों की सेवा में जुटे हैं तो कई मरीज घरों में उनके मार्गदर्शन में ठीक हो रहे हैं। यही वजह है कि इन डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा दिया गया है। डॉक्टर जिदगी और मौत के बीच जूझ रहे मरीजों का न सिर्फ इलाज करते हैं, बल्कि उन्हें एक नया जीवन भी देते हैं। 

डॉक्टरों के समर्पण और ईमानदारी के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए लायंस क्लब प्रत्येक वर्ष जुलाई माह के प्रथम दिन ऐसा कार्यक्रम आयोजित करती है। इस दिन देश के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.बिधान चंद्र रॉय की जयंती व पुण्यतिथि को डाक्टर डे के रुप में मनाया जाता है।

रीजन चेयर पर्सन कैप्टन रोहित ने इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए सभी लायन सदस्यों का आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम को आयोजित करने में सचिव लायन शशिचंद (राकेश) यादव व कोषाध्यक्ष लायन जय का विशेष योगदान रहा।

0 Response to "लायन्स क्लब रेनुसागर ने कोरोना वारियर्स चिकित्सकों को किया सम्मानित"

एक टिप्पणी भेजें