सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-अस्पताल से डॉक्टर और दवा गायब मरीज परेशान

सोनभद्र-अस्पताल से डॉक्टर और दवा गायब मरीज परेशान

सवांददाता-जितेंद्र तिवारी 

खलियारी / सोनभद्र - सोनभद्र के दुरुह क्षेत्र  नगवा में स्थित पीएचसी से  डॉक्टर और दवा दोनों गायब हो गए हैं जिससे इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है आज अपना दवा इलाज कराने के लिए पीएचसी पहुंचे नगवा के जिला पंचायत सदस्य विज्ञन भारती को भी इलाज और दवा के अभाव में वापस जाना पड़ा ! 

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुरुह एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र नगवा में स्थित सीएचसी और पीएचसी में सरकार ने डॉक्टरो की नियुक्ति भले ही की हो लेकिन डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचते हैं जिससे आलम यह है कि गरीब आदिवासी तबके के लोगों का इलाज के अभाव मे उनकी मौत हो जाती है या फिर नगवा से 50 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय रावटसगंज पहुंचकर मोटी रकम देते हुए प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने के लिए मजबूर हैं ! 

आज अपना दवा इलाज कराने के लिए नगवा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य विज्ञन भारती भी सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां पर न तो उनका इलाज करने के लिए डॉक्टर मिले और न दवा जिला पंचायत सदस्य विज्ञन भारती ने बताया कि अस्पताल परिसर में तीन लेडीस नर्स मिली जिनसे उन्होंने अपना दवा लिखवा लिया जब जिला पंचायत सदस्य ने दवा की मांग की तो कर्मचारियों ने उन्हें अस्पताल में दवा न होने की बात कह कर मार्केट से दवा खरीदने की सलाह दे दी ! 

बरहाल जिले में स्थित लगभग पीएचसी और सीएचसी का यही हाल है जहां पर न तो डॉक्टर हैं और न ही दवा मौजूद है जिससे गरीब तबके के लोगों को काफी समस्याओं के साथ प्राइवेट अस्पतालों में जाकर मोटी रकम देकर इलाज कराने को मजबूर है !

0 Response to "सोनभद्र-अस्पताल से डॉक्टर और दवा गायब मरीज परेशान "

एक टिप्पणी भेजें