सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में गुरुपूर्णिमा पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया

सोनभद्र-अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में गुरुपूर्णिमा पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया


ओबरा सोनभद्र- श्रद्धापूर्वक मनाया गया गुरुपूर्णिमा पर्व अखिल विश्व गायत्री परिवार ओबरा के तत्वावधान में स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ पर गुरुपूर्णिमा पर्व श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया और विविध संस्कारों के साथ साथ गायत्री महायज्ञ एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।विनीत पांडेय एवं महेश पांडेय ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर समूचे वातावरण को भक्ति श्रद्धामय बना दिया।गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी मनमोहन शुक्ल ने बताया कि गुरु का अर्थ है  अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला।गुरु भक्त को भगवान से मिलाने का माध्यम है।इसीलिए कहा गया है कि "गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागूं पाय।बलिहारी गुरु आपने जिन गोविंद दियो बताय।।" उन्होंने दिसंबर माह में आयोजित होने वाले गायत्री महायज्ञ की तैयारियों पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रानमति देवी,समाजसेवी रमेश कुमार यादव,सुरेश गिरि,पवन जिंदल,रायचंद्र द्विवेदी,मंजू द्विवेदी,सुमन खत्री,अनीता पुरवार,सोना शुक्ला,मनकामना शुक्ल,परमेश्वरलाल श्रीवास्तव,प्रमोद शुक्ल,विनोद शर्मा,अरुण शर्मा,अमरेश पांडेय,हरीश अग्रहरी,सुशील शर्मा,छोटू यादव आदि उपस्थित रहे। व्यास पीठ से यज्ञ कर्मकाण्ड का संचालन मनमोहन शुक्ल,ब्रह्मानंद मिश्र एवं अलख शुक्ल ने कराया।

0 Response to "सोनभद्र-अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में गुरुपूर्णिमा पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया "

एक टिप्पणी भेजें