सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- ढाबा में चल रहे अवैध तेल के खेल का पुलिस ने किया खुलासा

सोनभद्र- ढाबा में चल रहे अवैध तेल के खेल का पुलिस ने किया खुलासा


चोपन/सोनभद्र- सुशील कुमार यादव,उप जिलाधिकारी सोनभद्र,डा0 राकेश कुमार तिवारी,जिला पूर्ति अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक चोपन नवीन कुमार तिवारी की संयुक्त टीम द्वारा समय 11.45 बजे दिन में ग्राम परासपानी वाराणसी शक्तिनगर हाईवे के किनारे स्थित पाल ढाबा से अवैध रुप से रखे हुये 880 लीटर डीजल 120 लीटर पेट्रोल 12 अदद गैस सिलेन्डर व खाली ड्रम एवं अन्य उपकरण बरामद कर 02 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1.रामकेश पाल पुत्र जयबंधन पाल निवासी ग्राम सुन्डी थाना खरौंधी जिला गड़वा झारखण्ड हालपता- ग्राम परासपानी पाल ढाबा थाना चोपन जनपद सोनभद्र 2. नीरज पाल पुत्र घिनहू पाल निवासी ग्राम जोगा थाना उटारी जिला पलामू झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त गिऱफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चोपन पर मु0अ0सं0 176/21,धारा-3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


- गिरफ्तार अभियुक्त~


1. 1.रामकेश पाल पुत्र जयबंधन पाल निवासी ग्राम सुन्डी थाना खरौंधी जिला गड़वा झारखण्ड हालपता- ग्राम परासपानी पाल ढाबा थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।

2. नीरज पाल पुत्र घिनहू पाल निवासी ग्राम जोगा थाना उटारी जिला पलामू झारखण्ड ।

बरामदगी~

1. 880 लीटर डीजल , 120 लीटर पेट्रोल

2. 12 अदद गैस सिलेन्डर व खाली ड्रम एवं अन्य उपकरण


- गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम~


1. श्री सुशील कुमार यादव उप जिलाधिकारी सोनभद्र ।

2. डा0 राकेश कुमार तिवारी , जिला पूर्ति अधिकारी सोनभद्र ।

3. श्री नवीन कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन,सोनभद्र ।

4. उ.नि. मनोज सिंह ठाकुर चौकी प्रभारी डाला,थाना चोपन,सोनभद्र ।

5. हे0का0 रामाश्रय यादव थाना चोपन, सोनभद्र ।

6. हे0का0 अनिलेश सिंह थाना चोपन सोनभद्र ।

7. हे0का0 अनुप दूबे थाना चोपन सोनभद्र ।

8. हे0का0 सुरेन्द्र थाना चोपन सोनभद्र ।

0 Response to "सोनभद्र- ढाबा में चल रहे अवैध तेल के खेल का पुलिस ने किया खुलासा"

एक टिप्पणी भेजें