सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-सतर्कता से ही मिलेगी कोरोना वायरस से मुक्ति(कें.सी जैन)

सोनभद्र-सतर्कता से ही मिलेगी कोरोना वायरस से मुक्ति(कें.सी जैन)


सोनभद्र- सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज खड़िया योगीचौरा शक्तिनगर के विशाल सभागार में चिकित्सक दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज में कार्यरत लोकप्रिय चिकित्सकों के रूप में विख्यात एनटीपीसी शक्तिनगर की डॉक्टर दिव्या (वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ ),डॉक्टर प्रेमलता ,सरकारी हॉस्पिटल शक्तिनगर के डॉक्टर नृपेंद्र सागर एवं डॉ राम बदन यादव, खड़िया बाजार में सेवारत डॉक्टर टी एन सिंह एवं डॉक्टर महामाया सिंह को इस पुनीत अवसर पर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी श्री केसी जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शक्तिनगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक श्री के के पुरवार एवं संपर्क प्रमुख सनीशरण,सहनगर कार्यवाह आशीष,खड़िया ग्राम प्रधान विजय गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का प्रारंभ उपस्थित चिकित्सकों ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करके किया कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों एवं अतिथियों का परिचय कराते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने डॉक्टर विधान चंद्र राय को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए उनका स्मरण करते हुए उन्होंने बताया डॉक्टर्स डे महान डॉ एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बिधान चंद्र राय के स्मृति में मनाया जाता है। विभिन्न रोगों के साथ साथ विश्वव्यापी कोरोनावायरस से बचाने वाले देवतुल्य चिकित्सकों की महान भूमिका को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है ।इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टर दिव्या ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अभी सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि कोरोनावायरस अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए मास्क सहित सोशल डिस्टेंसिंग का निरंतर पालन होना आवश्यक है ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केसी जैन ने सभी चिकित्सको के योगदान की खुले मन से सराहना किया और डॉक्टरों के सम्मान में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख सुरेंद्र सिंह ने उपस्थित सभी चिकित्सकों एवं आगंतुकों को विद्यालय परिवार की ओर से आभार ज्ञापित किया संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर सिंह ने किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन से उपस्थित आचार्यों ने हर्ष व्यक्त किया।

0 Response to "सोनभद्र-सतर्कता से ही मिलेगी कोरोना वायरस से मुक्ति(कें.सी जैन)"

एक टिप्पणी भेजें