सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-उधार के सामान का पैसा और मोटर साइकिल लेने के लिए   थाने का चक्कर काट रहा व्यापारी

सोनभद्र-उधार के सामान का पैसा और मोटर साइकिल लेने के लिए थाने का चक्कर काट रहा व्यापारी

(सुभाष पाण्डेय )

सोनभद्र - करोना और लॉकडाउन ने आम जनता के साथ जहां व्यापारियों की कमर तोड़ दी तो वहीं अब बची पूजी व्यापारी ग्राहकों को उधार के रूप में सामान देकर फस गए हैं उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा में बर्तन की दुकान चलाने वाले प्रमोद सोनी ने बताया कि अपने एक ग्राहक को हजारो  रुपए का उधार में सामान दिए और काम काज करने के लिए एक मोटरसाइकिल दिया जिसे ग्राहक द्वारा दहेज में दे दिया और मांगने पर मारपीट के साथ झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है जिसके बाद अब दुकानदार थानों के चक्कर काटने को मजबूर है !

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा में बर्तन की दुकान चलाने वाले प्रमोद सोनी ने बताया कि गांव के ही विमलेश कुमार के बहन की शादी 8 जुन 2019 को थी विमलेश द्वारा मेरे दुकान से हजारो का सामान उधार में लिया था साथ ही एक हमारी न्यू मोटर साइकिल कामकाज करने के लिए लिया था लेकिन मेरे मोटर साइकिल को अपने बहन को दहेज में दे दिया जब हमने इसका विरोध किया तो गांव में वर्तमान ग्राम प्रधान के मौजूदगी में एक पंचायत बैठी जिसमें विमलेश द्वारा 6 महीने में पैसा देने की बात कही थी लेकिन अचानक कोरोना जैसी महामारी आ जाने से लाक डाउन हो गया और सारा कामकाज ठप हो गया बीते 1 वर्ष बाद विमलेश द्वारा सामान का कुछ ही पैसा मुझे दिया गया जब इसके बाद विमलेश से उधार पैसे की मांग की गई तो वह न देने की बात कह कर मारपीट करने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा ! 

दुकानदार प्रमोद सोनी ने बताया कि वह वाराणसी का रहने वाला है और 2012 में सोनभद्र के उरमौरा मे किराए का मकान लिया और बैंक से लोन लेकर अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए एक छोटी सी बर्तन की दुकान चलाता है लेकिन ग्राहक विमलेश द्वारा सामान के साथ मोटर साइकिल भी ले लिया जो मोटर साइकिल अभी भी प्रमोद के नाम से ही है और पैसा नहीं दिया जा रहा है जिससे पूजी फस जाने से अब उनके ऊपर रोजी-रोटी का संकट मंडरा रहा है प्रमोद ने थाने में लिखित तहरीर देते हुए पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है लेकिन 15 दिन से ज्यादा  बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई !

0 Response to "सोनभद्र-उधार के सामान का पैसा और मोटर साइकिल लेने के लिए थाने का चक्कर काट रहा व्यापारी"

एक टिप्पणी भेजें