सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र जिले में अवैध अस्पताल संचालित,नहीं हो रही कार्यवाही

सोनभद्र जिले में अवैध अस्पताल संचालित,नहीं हो रही कार्यवाही

(सुभाष पाण्डेय )

यूपी के सोनभद्र जिले में इस समय झोलाछाप और अवैध अस्पताल संचालित करने वालों डॉक्टरों की होड़ लगी है इन झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा गरीब तबके के लोगों को तरह-तरह का रोग बताकर उनसे मोटी रकम की वसूली की जा रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही  आरटीआई कार्यकर्ता कमलेश पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से जिले में झोलाछाप डॉक्टर और अवैध क्लीनिक संचालित हो रही है जिन पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है ! 

सोनभद्र जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार लगी है इन डॉक्टरों द्वारा पहले तो छोटी मोटी गांव में क्लीनिक चलाई जाती है जिसके बाद शहर के बाजारों में बड़ा अस्पताल खोल दिया जाता है डॉक्टरों के पास ना तो कोई डिग्री है ना ही इनके पास कोई अच्छे डॉक्टर हैं आरटीआई के तहत खुलासा करते हुए सोनभद्र जिले के आरटीआई कार्यकर्ता कमलेश पांडेय ने बताया कि जिले में लगभग सैकड़ों ऐसे अस्पताल हैं जिनके पास न तो अच्छे डॉक्टर हैं ना ही इनके पास डिग्री और न इनके अस्पताल का रजिस्ट्रेशन है स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से यह लोग जिले में अस्पताल संचालित कर रहे हैं और अस्पताल में आने वाले मरीजो को तरह-तरह का रोग बताकर उनसे मोटी रकम की वसूली कर रहे हैं जिसकी शिकायत जिले के सीएमओ से की गई लेकिन सीएमओ द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है कमलेश पांडे ने बताया कि अगर सीएमओ इन झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं करते हैं तो हम जिला अधिकारी के साथ प्रभारी मंत्री और लखनऊ में मुख्यमंत्री को पत्र भेजेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे !

1 Response to "सोनभद्र जिले में अवैध अस्पताल संचालित,नहीं हो रही कार्यवाही"