सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
एनसीएल अमलोरी ने कचनी में लगाया पोषण शिविर

एनसीएल अमलोरी ने कचनी में लगाया पोषण शिविर

सिंगरौली - नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की अमलोरी परियोजना ने सीएसआर के अन्तर्गत ग्राम कचनी में स्थित आंगनवाड़ी क्रमांक 02 मे नि:शुल्क पोषक आहार  वितरण शिविर का आयोजन किया l

शिविर के दौरान आंगनवाणी में पंजीकृत व चिन्हित 39 गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को गुड़ चना शहद,प्रोटीन पाउडर, मशरुम पाउडर इत्यादि का वितरण किया गया साथ ही सभी महिलाओं को वितरित समग्री के उपयोग की विधि भी समझाई गयी l 

कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान एवं प्रसव के पश्चात अपने व बच्चे का ध्यान रखने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए | साथ ही नियमित रूप से जाँच कराते रहने की सलाह भी दी गयी | 

शिविर के दौरान उपस्थित आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं  को सभी गर्भवती महिलाओं से नियमित रुप से गृहभेंट करने तथा शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गए जिससे जच्चा एवं बच्चा जन्म से ही स्वस्थ रहें  l वितरण के दौरान  कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया गया तथा सभी को कोरोना से बचाव के तरीकों से भी अवगत कराया गया l

0 Response to "एनसीएल अमलोरी ने कचनी में लगाया पोषण शिविर"

एक टिप्पणी भेजें