सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सरकारी संस्थाओं को चुनौती देता ये पहल or गरीबों वंचितों को शिक्षा का हथियार देता ये पहल ....

सरकारी संस्थाओं को चुनौती देता ये पहल or गरीबों वंचितों को शिक्षा का हथियार देता ये पहल ....


... जब पा लिए सफलता तो जिम्मेदारी और बढ़ गई, अपने छोटे साथियों को भाईयों को बहनों को सही मार्ग बता कर सफलता के शिखर तक पहुंचाने की। बात चाहे SSC GD के माध्यम से CRPF में चयनित *डिम्पल अग्रहरी* की हो या फिर दिल्ली में IAS की तैयारी करते आमिर खान की हों। जहां एक तरफ आमिर खान जी ने राजकिशन शक्ति नगर सोनभद्र और सिम्पलेक्स कालोनी, सिंगरौली में निशुल्क शिक्षा देने की कवायद शुरू किया वहीं डिम्पल और उसके परिवार जैसे सहयोगियों ने दिल खोलकर कर उनका साथ दिया। स्वर्गीय पापा के सपनों को साकार करने के लिए डिम्पल और सोनू सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य कोटा के जन्मदिन पर परिजनों ने गरीब व वंचित बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित किया। ऐसे ही सहयोगियों के साथ मिलकर आजाद हिंद संगठित सेवा समिति एवं गरीब सेवा समिति निरन्तर समाज के उन्नति के लिए राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभा रहे हैं।

हमारी टीम के शिक्षक शब्बीर सर जी क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभात करमाकर जी प्रिंस राय जी संदीप प्रजापति जी मुकेश भारती जी दीपक जी अभिषेक सिंह जी सूरत कुमार जी  ये न केवल शिक्षा बल्कि समाज के अन्य क्षेत्रों में भी कार्य कर रहे हैं जैसे  जागरूकता कार्यक्रम, आदि विषयों पर भी काम कर रहे हैं। गोरतलब है कि इन सब कार्यों के लिए इन युवाओं को कहीं से कोई फंडिंग या फिर कोई सपोर्ट नहीं मिलता है। ये युवा अपने पाकेट मनी से पैसा बचा कर समाज की सेवा कर रहें हैं जो कि अद्भुत अतुलनीय वह सराहनीय है।

0 Response to "सरकारी संस्थाओं को चुनौती देता ये पहल or गरीबों वंचितों को शिक्षा का हथियार देता ये पहल ...."

एक टिप्पणी भेजें