सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-12 घंटे बाद नाले से मिला शव

सोनभद्र-12 घंटे बाद नाले से मिला शव

(जितेन्द्र तिवारी)

सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के बिजरा नाला के चेक डैम में बहे व्यक्ति की 12 घंटे बाद कड़ी मशक्कत कर पानी से शव को बाहर निकाल लिया गया आपको बता दें कि पौनी गांव निवासी बिशुन पुत्र घरभरन अपने खेत पटवध बिजरा नाला चेक डैम के उस पार जाकर खाद छोड़कर वापस आ रहे थे नाला पार करते समय नाले में पानी का तेज बहाव था जिसके कारण बिजरा नाला में बीसून बह गए थे जानकारी के बाद मौके पर तत्काल रायपुर थाने की पुलिस के साथ-साथ ग्रामीण पहुंच गए थे और नाले में बिसुन की खोजबीन की जा रही थी 12 घंटे बाद बिसुन का शव आज सुबह 7:00 बजे बिजरा नाला से निकाला गया है शव निकलने के बाद गांव में मातम पसर गया है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है! 



जितेन्द्र तिवारी 


सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के बिजरा नाला के चेक डैम में बहे व्यक्ति की 12 घंटे बाद कड़ी मशक्कत कर पानी से शव को बाहर निकाल लिया गया आपको बता दें कि पौनी गांव निवासी बिशुन पुत्र घरभरन अपने खेत पटवध बिजरा नाला चेक डैम के उस पार जाकर खाद छोड़कर वापस आ रहे थे नाला पार करते समय नाले में पानी का तेज बहाव था जिसके कारण बिजरा नाला में बीसून बह गए थे जानकारी के बाद मौके पर तत्काल रायपुर थाने की पुलिस के साथ-साथ ग्रामीण पहुंच गए थे और नाले में बिसुन की खोजबीन की जा रही थी 12 घंटे बाद बिसुन का शव आज सुबह 7:00 बजे बिजरा नाला से निकाला गया है शव निकलने के बाद गांव में मातम पसर गया है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है

0 Response to "सोनभद्र-12 घंटे बाद नाले से मिला शव"

एक टिप्पणी भेजें