सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
दुद्धी में 3 केंद्रों पर 1008 परीक्षार्थी देंगे पी ई टी परीक्षा

दुद्धी में 3 केंद्रों पर 1008 परीक्षार्थी देंगे पी ई टी परीक्षा

दुद्धी/सोनभद - मंगलवार को दुद्धी तहसील मुख्यालय के 3 परीक्षा केंद्रों पर पी ई टी परीक्षा आयोजित की जाएगी।इसके लिए कस्बे में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।तीनों परीक्षा केंद्रों पर 1008 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कालेज में 432 तथा भाऊ राव देवरस राजकीय पी जी कॉलेज में 288 तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में 288 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।सोमवार को देर शाम तक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को लेकर तैयारियां चलती रही।कक्ष निरीक्षकों को भी विधिवत निर्देश के साथ परीक्षा ड्यूटी को लेकर कर्तव्य बोध कराई गई।बता दें कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक होगी। परीक्षा की व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को ही मजिस्ट्रेट अपने अपने सेंटरों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।राजकीय इंटर कालेज दुद्धी के केंद्र व्यवस्थापक आर के पाठक ने बताया कि मंगलवार को 432 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार परीक्षा आयोजित की जा रही हैं जिसमें कोविड नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है।बैठक व्यवस्था भी सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपने साथ सिर्फ प्रवेश पत्र एवं एक आई डी तथा सेनेटाइजर, मॉस्क ,पेन के अलावा कोई सामग्री नही रख सकेंगे।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार परीक्षार्थी घड़ी,बेल्ट तथा जेवर आदि को पहनकर परीक्षा केंद्र के अंदर नही जा सकते हैं।

0 Response to "दुद्धी में 3 केंद्रों पर 1008 परीक्षार्थी देंगे पी ई टी परीक्षा "

एक टिप्पणी भेजें