सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-शक्तिनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता डीजल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

सोनभद्र-शक्तिनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता डीजल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश


- 35 लीटर चोरी के डीजल के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार साथ में स्कॉर्पियो वाहन जप्त

(मनोज कुमार सोनी)

शक्तिनगर,सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के दिशा निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे, प्रभावी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शक्तिनगर थाना अंतर्गत में पांच अगस्त को थाना शक्तिनगर प्रभारी निरीक्षक को बजरीया मुखबिर की सटीक सूचना मिला की एक डीजल चोर का गिरोह डीजल चोरी ट्रकों से कर रहा हैं, जिसके बाद क्षेत्राधिकारी पिपरी महोदय के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित करके उक्त जगह पर दबिश दिया गया,बोदरा बाबा के पास चल रहे हैं डीजल चोरी का एक बड़ा गिरोह जो स्कॉर्पियो में गलत नंबर लगाकर चोरी को लगातार अंजाम दे रहे थे !

जिसमें शक्तिनगर पुलिस द्वारा, रंगो हाथ चार चोर को बड़े वाहन से डीजल चोरी करते हुए पकड़ा गया, मौके पर स्कॉर्पियो चोरी करने का सामान और 3 गैलन जिसमें एक गैलन में 35 लीटर चोरी का डीजल मौके पर पाया गया शक्तिनगर पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 411,419,420 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके न्यायालय भेजा गया,अभियुक्त के पास से बरामद हुआ,एक सफेद कलर स्कॉर्पियो,35 लीटर भरा हुआ चोरी का डीजल,दो खाली गैनल,जेल गए अभियुक्त का नाम 1-धीरेंद्र सिंह उर्फ धीरू सिंह पुत्र मंगलेश्वर सिंह निवासी सीधी मध्य प्रदेश 2- राहुल सिंह पुत्र लालबाबू सिंह निवासी खटखरी खुटार थाना बैढ़न जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश3- जितू सिंह पुत्र ललन सिंह निवासी वारोडीह्, थाना नगर उंटारी जनपद गढ़वा झारखंड 4- संजय पटेल पुत्र रामवृक्ष पटेल निवासी अशोका मार्केट खड़िया थाना शक्तिनगर बताया जा रहा है ! 

जेल गए सारे अपराधी अपना अपराध कबूल किए, गिरफ्तारी करने वाली टीम में मौजूद रहे,उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव,हेड कांस्टेबल सोभनाथ यादव,हेड कांस्टेबल हरिकेश बहादुर सिंह,आरक्षी अंबुज तिवारी,आरक्षित सुमित कुमार पटेल,आरक्षी राम रूप मौजूद रहे,शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि जितने भी यहां डीजल का सिंडिकेट है,किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा,वही चट्टी चौराहे पर चर्चा का विषय बना हुआ है कि जब से प्रभारी निरीक्षक ने कार्यभार संभाला है तब से लगातार अपराधियों में दहशत का माहौल बना हुआ है, लगातार अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है !

1 Response to "सोनभद्र-शक्तिनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता डीजल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश "

  1. बड़ा शातिर चोर जिसे शक्ति नगर थाना और बीना चौकी डीजल चोरी करने के लिए संरक्षण देता है वह बाबूराम जायसवाल कब पकड़ा जाएगा

    जवाब देंहटाएं