सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र - कागज पर पूर्ण हो गई सरकारी योजना,जमीनी हकीकत कुछ और ?

सोनभद्र - कागज पर पूर्ण हो गई सरकारी योजना,जमीनी हकीकत कुछ और ?

(सुभाष पाण्डेय)

सोनभद्र - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं भले ही कागज पर पूर्ण हो गई हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है लाभार्थियों को दिये गए शौचालय और आवास अधूरे पड़े हुए हैं ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा आधा अधूरा शौचालय का निर्माण कराया गया और आवास के लिए आये धन को भी हड़प लिया ! जिससे लाभार्थियों के शौचालय और आवास अधूरे पड़े हुए हैं ! उत्तर प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने वाली योगी सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है सोनभद्र जिले के नक्सल प्रभावित और दुरुह क्षेत्र नगवा ब्लाक के ग्राम सभा माची में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा भेजी गई योजनाओं में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी ने जमकर भ्रष्टाचार किया आपको बता दें कि प्रधान जी की प्रधानी चली गई और गांव में दूसरे प्रधान बन गए लेकिन प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों में अब तक लाभार्थियों को दिए गए शौचालय ,आवास पूर्ण नहीं हुए हैं ग्रामीण अशोक ने बातचीत में बताया कि ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी ने मिलीभगत करके ग्राम सभा में आए विकास कार्यों के धन का बंदरबांट किया है नदी और नाले के रेत से शौचालय का निर्माण कराया और वह भी पूर्ण नहीं हुए हैं ग्राम सभा में ज्यादातर शौचालय छत, गड्ढा  दरवाजा बिन अधूरे पड़े हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम सभा में दिए गए आवास में जमकर लूट की गई आरोप है कि लाभार्थियों से ग्राम प्रधान ने पैसा लेकर स्वयं बनवाने को कहा था लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा अब तक किसी का आवास पूर्ण रूप से नहीं बनवाया गया है और जो 2 / 4 बन गए हैं वह बरसात के समय में चु रहा है !

0 Response to "सोनभद्र - कागज पर पूर्ण हो गई सरकारी योजना,जमीनी हकीकत कुछ और ?"

एक टिप्पणी भेजें