सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-दर्जनों गांव की बिजली हुई गुल,जेई की लापरवाही से सब स्टेशन में लगी आग

सोनभद्र-दर्जनों गांव की बिजली हुई गुल,जेई की लापरवाही से सब स्टेशन में लगी आग

- दो से तीन दिन तक बिजली हो सकती है गुल कई दिनों से बिजली विभाग की लापरवाही आ रही है सामने,इस आग जनी में लाखो का नुकसान बताया जा रहा है


सोनभद्र- शक्तिनगर खड़िया कोटा सब स्टेशन उपकेंद्र पर रविवार को स्विचयार्ड मे बने पैनल व ब्रेकर मे आग लगने से दर्जनों गांव की पानी बिजली व आईडब्लूएसएस से संचालित परियोजनाओं मे पानी सप्लाई आने की उम्मीद अब कम हो गयी.जिससे क्षेत्र मे हड़कंप मच गया है सुचना मिलने पर फायर बिग्रेड की वाहनों को बुलाया गया ! 

स्थानीय थाने के बीते तीन दिनों से हो रहे लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है बीते शुक्रवार रात लगभग 12 बजे से क्षेत्र मे दर्जनों गांव अँधेरे मे है दुद्धिचुआ बैरियर से लेकर बीना मार्केट के बीच लगभग 15 किलोमीटर के हजारों लोगों को अब दो से तीन दिन तक और अँधेरे मे रहना पड़ सकता है !

अम्बेडकर नगर, शक्तिनगर, चिल्काटांढ़, निमियाटाढ़, खड़िया क्षेत्र से कोटा, राजापरसवार, चौबे परसवार, तारापुर, मिसरा, कोहरौलिया बस्ती बाजार, चंदूआर, घरसड़ी, बीना बरवानी सहित दर्जनों गांव के लोग के घर 48 घंटे बीतने के बाद भी अब बिजली आने की उम्मीद कम हो गया. बरसात मे हैण्डपम्प जहर उगल रहा है !गांव मे लगे आरओं प्लांट बंद पड़े हुए है !

लोगों को मजबूर होकर कुआँ का दूषित पानी पिने को मजबूर है शक्तिनगर वाराणसी मुख्य मार्ग कोहरौल बाजार, मिसरा मे 33 हजार केवी के तीन पोल गिर गए थे बिजली बिभाग मे कर्मियों ने इन्सुलेटर, व 33 केवी,11 केवी के तार को दुरुस्त कर लाइन जेई के आदेश पर चालू किया गया !

तभी तेज आवाज के साथ खड़िया कोटा उपेंद्र मे स्विचयार्ड मे बने पैनल व ब्रेकर मे आग की लपटे उठने लगा.खड़िया कोटा उपकेंद्र के नवागत जेई कन्हैया तिवारी से बात की गयी तो शाम तक बिजली आने को कहकर अपनी जिम्मेदारी से अपना पल्ला झाड लिया, जब आग लगने की बात जेई साहब से किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें कोई जानकारी नहीं है, स्टेशन में आग लगने का ! इस आग जनी में लाखो का नुकसान बताया जा रहा है

0 Response to "सोनभद्र-दर्जनों गांव की बिजली हुई गुल,जेई की लापरवाही से सब स्टेशन में लगी आग"

एक टिप्पणी भेजें