सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-भिक्षावृत्ति करने वालों में इजाफा

सोनभद्र-भिक्षावृत्ति करने वालों में इजाफा

(सुभाष पाण्डेय)

सोनभद्र - उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में वर्तमान समय में भिक्षावृत्ति करने वालों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है और यह सोनभद्र के तमाम बाजारों और क्षेत्रों में देखे जा सकते हैं इन भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों से आम जनमानस का जनपद के किसी भी सड़क पर चलना और कहीं भी खड़ा होना किसी परेशानी से कम नहीं है भिक्षावृत्ति करने वाले लोग आम जनमानस को तरह-तरह की समस्याएं उत्पन्न कर रहे हैं आपको बता दें कि इस भिक्षावृत्ति के पेशे में मासूम बच्चे बच्चियों के साथ स्वस्थ महिलाएं शामिल हैं इनका जत्था रावटसगंज नगर के बढाली चौराहा ,धर्मशाला ,चंडी होटल, रेलवे फाटक ,शीतला मंदिर चौक, उरमौरा समेत तमाम जगहों पर मौजूद है सबसे बड़ी बात यह है कि इन भिक्षावृत्ति करने वालों में मासूम बच्चे और बच्चियां ज्यादातर शामिल है !
भिक्षावृत्ति करने वाले लोग कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं यह किसी को मालूम नहीं है यह लोग बड़े सवेरे से बाजारों में देर रात तक सड़कों पर चलने वाले लोगों और चट्टी चौराहों पर खड़े लोगों से भीख मांगते हैं अगर कोई इनको भीख नहीं देता है तो उनके साथ जोर जबरदस्ती करने लगते हैं जिसे जनपद वासियों को इनसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ जिला प्रशासन की तमाम योजनाएं गरीब महिलाओं और बच्चों के लिए चल रही है इसके बावजूद सोनभद्र जिले में भीख मांगने वालों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है जिससे सवाल खड़ा होता है कि जिला प्रशासन और सरकार द्वारा बनाई गई इन योजनाओं का लाभ क्या इन तक नहीं पहुंच रहा है अगर इन तक सारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है तो फिर जिला प्रशासन द्वारा भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों पर रोक क्यों नहीं लगाई जा रही

नोट - खैर आज तक इस समस्या पर जिला प्रशासन और आम जनता द्वारा चुना गया कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दिया है और न ही अचानक से बढ़े इन भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों की  जांच कराई है !

0 Response to "सोनभद्र-भिक्षावृत्ति करने वालों में इजाफा"

एक टिप्पणी भेजें