सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- रिटायर्ड लिपिक की मौत मामले में दो लाइन हाजिर पांच के खिलाफ मामला दर्ज

सोनभद्र- रिटायर्ड लिपिक की मौत मामले में दो लाइन हाजिर पांच के खिलाफ मामला दर्ज


सोनभद्र- कोन थाना क्षेत्र के मिश्री गांव में रिटायर्ड लिपिक की संदिग्ध हाल में हुई मौत के मामले में एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कोन थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और एसआईं सुनील दीक्षित को लाइन हाजिर कर दिया है इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ थाना पर चल रहे हंगामा पर शांति व्यवस्था बनाने को लेकर देर रात मुख्यालय से एडीएम-एएसपी के कोन पहुंच वार्ता के बाद जांच कर कार्रवाई के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। 

पुलिस के अनुसार मिश्री गांव निवासी राजकुमार 62 इंटर कॉलेज में लिपिक के पद से रिटायर्ड हुए हैं उनका पट्टीदारों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था इसी मामले में सोमवार की देर शाम पुलिस गांव पहुंची थी राजकुमार के पुत्र उपेंद्र नाथ और चंद्रप्रकाश ने आरोप लगाया कि पुलिस ने राजकुमार को पहले डांटा और फिर पिटाई की जिससे उनकी मौत हो गई !

जिसके बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों द्वारा रात करीब सात बजे थाने के बाहर शव लेकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए शव लेकर थाने में घुसने का प्रयास करने पर पुलिसकर्मियों ने गेट बंद कर दिया जिससे नाराज लोग ईंट-पत्थर फेंकने लगे देर रात तक हंगामा जारी रहा, जबकि पुलिस का कहना था कि पिटाई का आरोप पूरी तरह से निराधार है रात लगभग 12 बजे एडीएम आशुतोष दुबे ने कोन थाने पहुंचकर मृतक के घरवालों से बातचीत की परिजनों का आरोप है की पुलिस ने मारपीट कर हत्या की है। इसलिए पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद ही धरना समाप्त करेंगे। 

अपर जिलाधिकारी ने पुलिस कर्मियों के मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मौजूद लोगो को शांत करा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एचसी दुद्धी ले गई।

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि मामले में तुरंत कार्रवाई न करने के आरोप में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और एसआईं सुनील कुमार दीक्षित की पुलिस लाइन में तैनाती कर दी गई है।

0 Response to "सोनभद्र- रिटायर्ड लिपिक की मौत मामले में दो लाइन हाजिर पांच के खिलाफ मामला दर्ज"

एक टिप्पणी भेजें