सोनभद्र-रिहंद जलाशय में नहाने गए एक लड़के की मौत एक कि तलाश जारी
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के खैरी के पास रिहंद जलाशय में डूबने से एक लड़के की मौत हो गई एक कि तलास जारी।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजपुर बाजार निवासी वसी खान पुत्र सरताज मास्टर व सिनतेश पुत्र फिरोज अपने 6 दोस्तों के साथ शुक्रवार को रिहंद जलाशय में नहाने गए थे कि दोनों लड़के डूब गए। बाकी लड़को ने हल्ला शुरू कर दिया ग्रामीणों की मदद से वसी को निकाल कर धन्वंतरि चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ जांच के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुचे पुलिस,सीआईएसएफ की टीम टीम दूसरे लड़के की तलाश कर रहे थे। समाचार लिखे जाने तक सिनतेश की तलाश जारी थी !
0 Response to "सोनभद्र-रिहंद जलाशय में नहाने गए एक लड़के की मौत एक कि तलाश जारी"
एक टिप्पणी भेजें