सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
यूपी के सोनभद्र पहुंचे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा!

यूपी के सोनभद्र पहुंचे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा!

सुभाष पाण्डेय / जितेन्द्र तिवारी 

सोनभद्र  - यूपी के सोनभद्र में आज बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पहुंचे और  रॉबर्ट्सगंज नगर के रामलीला मैदान में उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लिया प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों की 16% आबादी है जिसकी संख्या लगभग तीन करोड़ है अगर दलित उनके साथ मिल जाए तो बसपा को सरकार बनाने में कोई नहीं रोक सकता उन्होंने कहा कि भाजपा और सपा ने ब्राह्मणों को बरगला कर वोट ले लिया पर ब्राह्मणों को उचित सम्मान नहीं दिया बसपा की सरकार बनने पर ब्राह्मणों को उचित सम्मान दिया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों के लिए बसपा ने बहुत कुछ किया है और आगे भी करती रहेगी ! 

रॉबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में उन्होंने मंच पर सभा में मौजूद ब्राह्मणों से बसपा को वोट देने की अपील की उन्होंने कहा कि बसपा ने हमेशा ब्राह्मणों के हित में कार्य किया है लेकिन जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद जब बसपा की सरकार बनेगी तो वह ब्राह्मणों के लिए क्या करेंगे इस सवाल पर सतीश चंद्र मिश्रा ने कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा उन्होंने कहा कि बसपा ने ब्राह्मणों के लिए पहले भी बहुत कुछ किया है और आगे भी करेगी लेकिन साफ तौर पर कोई भी वादा करने से इंकार कर दिया ! 
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बातचीत में कहा कि आगामी चुनावों के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती मुख्यमंत्री बनेंगी और बसपा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की बात करती है और सभी को समान हिस्सेदारी भी देती है लेकिन पत्रकारों ने पूछा कि जब मुख्यमंत्री की बात आती है तो मायावती का नाम ही सामने आता है इस पर बिना कुछ जवाब दिए ही चल दिए और अपनी बात समाप्त कर दी !

0 Response to "यूपी के सोनभद्र पहुंचे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा!"

एक टिप्पणी भेजें