सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
बीएचएल के आवास में चोरी के बिजली जलाते हुए रहवासियों को शक्तिनगर पुलिस ने किया आगाह

बीएचएल के आवास में चोरी के बिजली जलाते हुए रहवासियों को शक्तिनगर पुलिस ने किया आगाह

मनोज कुमार सोनी

सोनभद्र शक्तिनगर परिक्षेत्र में बीएचएल कंपनी में लगभग 25 क्वार्टर में अवैध तरीके से रह रहे लोगों द्वारा एनटीपीसी परियोजनाओं से बिजली चोरी कर जिससे आए दिन एनटीपीसी परियोजनाओं के रहवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,जिसकी शिकायत एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा शक्तिनगर थाने में लिखित सूचना दिया गया, जिसके बाद पहले आगाह फिर अवैध कार्यो पर होगी कार्यवाही शाक्तिनगर के थाना प्रभारी निरीक्षक मिथलेश कुमार निश्र ने रहवासियों को बताया जब शिकायत पर शिकायत बी  एच एल के आवास पर नजर घुमाये तो ड्यूटी कैसी की जाती हैं !

24 घण्टो में सीखा दिया बताते चलें कि सोनभद्र शक्तिनगर थाना अंतर्गत इन दिनों बढ़ती चोरियों को रोकथाम के लिए शक्तिनगर प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र अपने दल बल के साथ अवैध तरीके से रह रहे लोगों की पूरी डिटेल थाने में जमा कराने को लेकर बीएचएल में रह रहे लगभग 25 आवासों का लोगों से कहा कि आप सभी अपना सूची थाने में जमा करें और अवैध तरीके से जो बिजली जला रहे हैं,उसको काट दिया जाएगा और आप लोग अपना स्थाई व्यवस्था कर ले अन्यथा कानूनी कार्रवाई सभी लोग पर किया जाएगा, इस क्रम में मौजूद रहे शक्तिनगर प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र एसएसआई संतोष यादव शक्तिनगर थाना परिसर के दर्जनों हेड कांस्टेबल एवं महिला कांस्टेबल मौजूद रहे।।



0 Response to "बीएचएल के आवास में चोरी के बिजली जलाते हुए रहवासियों को शक्तिनगर पुलिस ने किया आगाह"

एक टिप्पणी भेजें