सोनभद्र के छपका गाँव मे बनेगा एटीएस की ईकाई
(सुभाष पाण्डेय)
सोनभद्र - चार राज्यों की सीमा से सटे सोनभद्र जिले में देश विरोधी और आतंकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एटीएस यूनिट की स्थापना होने जा रही है सोनभद्र जिले में सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज नगर से सटे छपका गांव में एटीएस यूनिट की स्थापना होने जा रही है इसके लिए छपका गांव में 3 हजार वर्ग मीटर भूमि पर एटीएस इकाई की स्थापना के लिए प्रस्ताव भेजा गया है एटीएस यूनिट की स्थापना को जिले में सुरक्षा तंत्र के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है आपको बता दें कि पहाड़ और जंगल से घिरे सोनभद्र की सीमाएं छत्तीसगढ़, झारखंड ,बिहार और मध्य प्रदेश के प्रांत से लगती है बॉर्डर इलाके में नक्सली गतिविधि भी अक्सर सक्रिय रहती है और पूर्व में भी कई बड़े नक्सली भी यहां से पकड़े जा चुके हैं सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के मकसद से शासन ने सोनभद्र जिले में आतंक निरोधक दस्ता एटीएस इकाई की स्थापना को मंजूरी दी है
एस पी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सोनभद्र जिला एक महत्वपूर्ण जनपद है यह जनपद 4 प्रदेशों से सटा हुआ है और भविष्य को देखते हुए यहां पर एक एटीएस की इकाई जरूरी है एटीएस कार्यालय से मार्च में एक अनुरोध मिला था जिसमें बताया गया था कि एटीएस इकाई स्थापित करने के लिए जमीन चिन्हित किया जाए जिसे हम और जिला अधिकारी ने मिलकर रॉबर्ट्सगंज के छपका में 3 हजार स्क्वायर मीटर जमीन को चिन्हित किया है जिसे जिलाधिकारी ने आवंटित किया है जैसे ही एटीएस मुख्यालय से निर्देश होगा और बजट उपलब्ध होगा तो तत्काल निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी !

0 Response to "सोनभद्र के छपका गाँव मे बनेगा एटीएस की ईकाई"
एक टिप्पणी भेजें