सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- बैंक ऑफ बड़ौदा में नकाबपोश जालसाजों ने बैंक कियॉस्क से उड़ाए हजारों रुपए, पुलिस जांच में जुटी

सोनभद्र- बैंक ऑफ बड़ौदा में नकाबपोश जालसाजों ने बैंक कियॉस्क से उड़ाए हजारों रुपए, पुलिस जांच में जुटी

सोनभद्र के शक्तिनगर बस स्टैंड मार्केट में नकाबपोश बदमाशों द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा कियॉस्क सेंटर में बीते दिन सोमवार दोपहर दिनदहाड़े उचक्कागिरी कर दो हज़ार रुपए लेकर फरार होने की घटना से क्षेत्र में दहशत व डर का माहौल व्याप्त है। शक्तिनगर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित मुख्य बाज़ार की घटना ने व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर आक्रोश भर दिया है। 

कियॉस्क संचालक शिवशंकर द्वारा स्थानीय थाने में दी गई तहरीर व व्हाट्सएप पर वायरल तहरीर अनुसार दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाश, बीते दिन सोमवार दोपहर कियॉस्क सेंटर पहुंचे और जालसाजी कर कियोस्क कर्मी अफ़साना खातून से ₹2000 ऑनलाइन ट्रांसफर के नाम पर धोखाधड़ी कर फ़रार हो गए। 

वहीं प्रथम तहरीर अनुसार कियोस्क काउंटर पर रखे ₹20000 भी लेकर फरार हो गए। पहले भी शक्तिनगर बस स्टैंड बैंक ऑफ बड़ौदा कियॉस्क सेंटर एटीएम व आयुषी ज्वेलर्स से लाखों की सेंधमारी हो चुकी है परंतु दोनों ही मामलों में पुलिस के हाथ खाली रहे और कोई खुलासा अब तक नहीं हुआ।


पिछले वर्ष 9 अप्रैल को हौसला बंद चोरों ने बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम से शटर तोड़कर दो लाख रुपए की चोरी कर ली थी। वहीं 9 नवंबर को बस स्टैंड मुख्य बाजार स्थित आयुषी ज्वेलर्स से आभूषण सहित अलमीरा को वैगनार सवार चोरों ने हाईटेक तरीके से चोरी कर फरार हो गए थे। लगभग एक वर्ष में दो बड़ी चोरी और अभी नकाबपोश बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े जालसाजी की घटना कहीं बड़े अपराध होने की शुरुआत तो नहीं है? 

चोरी की योजना बनाते हुए चोरों को पकड़ने वाली शक्तिनगर थाना क्षेत्र की पुलिस, इस तरह के गंभीर अपराधों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है। पुलिस प्रशासन को अपनी खुफिया तंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता है।

0 Response to "सोनभद्र- बैंक ऑफ बड़ौदा में नकाबपोश जालसाजों ने बैंक कियॉस्क से उड़ाए हजारों रुपए, पुलिस जांच में जुटी"

एक टिप्पणी भेजें