सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
रक्षा बंधन पर हाेगा कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन, ऐसे हाेगा रोडवेज बसों में सफर

रक्षा बंधन पर हाेगा कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन, ऐसे हाेगा रोडवेज बसों में सफर


गाजियाबाद . रक्षाबंधन के त्यौहार पर बस में सफर करने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। रोडवेज बसों के फेरे बढ़ाएं जाएंगे और भीड़ होने पर भी सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। अनुमानित भीड़ काे देखते हुए बस में सफर करने के लिए मास्क काे अनिवार्य कर दिया गया है। रक्षाबंधन पर लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, एटा, मैनपुरी, अलीगढ़, बरेली, आगरा, मुरादाबाद, प्रयागराज, मेरठ दिल्ली देहरादून, अंबला सभी रूटों पर अतिरिक्त बसें चलेंगी।

गाजियाबाद रोडवेज के आरएम एके सिंह के अनसुार रक्षाबंधन के लिए 17 अगस्त तक तमाम बसों को दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। करीब 200 बसों का संचालन पहले शुरू कर दिया गया है। सभी रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। छोटे रूटों पर बसें तीन-तीन चक्कर लगाएंगी इनके अलावा लखनऊ, कानपुर, फैजाबाद, देहरादून, ऋषिकेश पर चलने वाली बसों के चालक-परिचालकों को भी बिना रुके वापसी होने के निर्देश दिए गए हैं। एनसीआर में आने वाली भीड़ को देखते हुए कौशांबी डिपो, गाजियाबाद डिपो, आनंद विहार, कश्मीरी गेट, सराये काले खां, लोनी डिपो से अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा।

इन बातों का रखना हाेगा ध्यान ( Raksha Bandhan )

सफर करते समय सामाजिक दूरी का पालन करना होगा

मास्क पहनने वाले यात्रियों को बस में प्राथमिकता दी जाएगी

सफर के दौरान कुछ भी खाने और बार-बार मुंह काे छूने से बचें

अपने साथ सैनेटाइजर भी रखें ताकि हाथों काे साफ किया जा सके

0 Response to "रक्षा बंधन पर हाेगा कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन, ऐसे हाेगा रोडवेज बसों में सफर"

एक टिप्पणी भेजें