सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
 विभिन्न विकास परियोजनाओं का आज लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

विभिन्न विकास परियोजनाओं का आज लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को संतकबीरनगर तथा कुशीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री  संतकबीर नगर में लगभग 245 करोड़ रुपये लागत की 122 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। वह  कुशीनगर में 120 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 40 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। सीएम ने इन दोनो जिलों में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि संतकबीरनगर में 219.52 करोड़ रुपये लागत की 106 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 25.42 करोड़ रुपये लागत की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। इसी तरह कुशीनगर के रामकोला विधान सभा क्षेत्र में 56 करोड़ 44 लाख 78 हजार रुपये लागत की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें पेयजल से सम्बन्धित जल निगम की 18 परियोजनाएं तथा जिला पंचायत के विश्राम स्थल निर्माण कार्य की परियोजना शामिल हैं। मुख्यमंत्री सेवरही में तमकुहीराज विधान सभा क्षेत्र की 20 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। सेवरही में राजकीय नवीन हाईस्कूल, सरया खुर्द, विकास खण्ड सेवरही का लोकार्पण होगा। सीएम रात्रि विश्राम गोरखपुर में करेंगे !

0 Response to " विभिन्न विकास परियोजनाओं का आज लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ"

एक टिप्पणी भेजें