सोनभद्र- ओवरलोड ट्रकों को किया सीज,ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया
डाला (सोनभद्र) चोपन थाना क्षेत्र के परासपानी में तीन विभागों के संयुक्त छापेमारी में 28 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया।इस कार्रवाई से ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया।
रविवार की एआरटीओ ,खनन व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें परासपानी स्थित एक ढाबा के पास जांच के दौरान 28 ओवरलोड बालू लदे ट्रक पकड़े गए ओवरलोड सभी ट्रको पर सीज की कार्यवाही करते हुए पुलिस व खनन विभाग के सुरक्षा गार्डों को देख-रेख के लिए वंहा लगा दिया गया। इस दौरान ए आर टी ओ, पी यस राय ,खान अधिकारी जेपी द्विवेदी,चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर मौजूद रहे।
0 Response to "सोनभद्र- ओवरलोड ट्रकों को किया सीज,ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया"
एक टिप्पणी भेजें