सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत डी ए वी परासी में मना शिक्षक दिवस

कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत डी ए वी परासी में मना शिक्षक दिवस


अनपरा/ सोनभद्र/शिक्षक और छात्र का भावनात्मक संबंध श्रद्धा और विश्वास का अटूट बंधन हैं,इसे निःस्वार्थ भाव और पूर्ण समर्पण से पुष्ट करें।'इस उक्ति को सार्थक बनाने के उद्देश्य से विद्यालय में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि ककरी परियोजना के मुखिया श्रीमान विष्णु कुमार अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथिगण सर्वश्री  संदीप साहा,संदीप चटर्जी और एस.के.पांडेय के डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण और पुष्पांजलि से हुआ। 

इस क्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव के साथ सभी शिक्षण एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों ने भी अपने देश के द्वितीय राष्ट्रपति को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा एक लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत भी किया गया,जिसमें विद्यालय के संगीत शिक्षक डॉ. गौरव मिश्र जी ने अपनी मनमोहक संगीतमय प्रस्तुति देकर पूरे विद्यालय परिसर को गुरुभक्ति से सराबोर कर दिया। 

कार्यक्रम के अंत में मुख्यअतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों समेत अपनी पूरी विद्यालय की टीम को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्य ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में प्रेरक प्रसंगों के द्वारा न केवल सभी को अपने कर्त्तव्य पथ पर अडिग होने की सीख दी बल्कि इन विपरीत परिस्थितियों में उन्हें उनके नैतिक और सामाजिक दायित्वों का बोध कराते हुए देशहित में बच्चों के अंदर अपने आदर्शात्मक स्वचरित्र के अनुकरण से मानवीय मूल्यों का सूत्रपात करने की महती आवश्यकता पर विशेष बल दिया। इस अवसर विशेष पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन श्री शिशिर श्रीवास्तव और श्रीमती नितिन सिंह ने किया ।



0 Response to "कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत डी ए वी परासी में मना शिक्षक दिवस"

एक टिप्पणी भेजें