सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- मिशन शक्ति अभियान के तहत किया गया जागरुक

सोनभद्र- मिशन शक्ति अभियान के तहत किया गया जागरुक


सुभाष पाण्डेय /सोनभद्र - शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं , बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षित बनाने तथा उनके अधिकारों के सम्बंध में जागरुक करने व उनके साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करने के उद्देश्य से एक समग्र अभियान ‘‘मिशन शक्ति अभियान’’ का तृतीय चरण चलाया जा रहा है । इसी क्रम में आज जनपद सोनभद्र के विभिन्न थानों की महिला बीट अधिकारियों एवं पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत अपने-अपने क्षेत्र के गांवों , बीटों में जाकर बालिकाओं ,महिलाओं से संवाद किया गया तथा उन्हें विभिन्न सरकारी एवं टोल-फ्री नम्बर जैसे 1090-वूमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के सम्बंध में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया ।

इस दौरान उन्हें बताया गया कि प्रत्येक थाने पर छात्राओं / बालिकाओं की सुरक्षा हेतु एंटी रोमियो स्कवायड का गठन किया गया है जिसके अन्तर्गत टीम द्वारा मनचलों एवं शोहदों पर प्रभावी कार्रवाई की जाती है । साथ ही साथ उन्हें प्रत्येक थानें पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के सम्बंध में भी जानकारी दी गयी जहां कोई भी बालिका / महिला द्वारा बिना किसी संकोच या झिझक के अपनी समस्या बता सकती है और महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न कानूनी धाराओं एवं नियमों तथा लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम, घरेलू हिंसा एवं दहेज उत्पीड़न व महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अन्य अपराधों पर कार्रवाई के सम्बंध में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया ।

0 Response to "सोनभद्र- मिशन शक्ति अभियान के तहत किया गया जागरुक"

एक टिप्पणी भेजें