जीव विज्ञान में प्रवेश को लेकर ओबरा इंटर कॉलेज में माहौल असहज
Sonbhadra:
जीव विज्ञान में प्रवेश को लेकर ओबरा इंटर कॉलेज में माहौल असहज
हठधर्मिता से प्रवेश में आ रही दिक्कत
-प्रधान प्रतिनिधि
समाधान की हो रही पूरी कोशिश -प्रधानाचार्य
ओबरा (सोनभद्र): कक्षा 11 जीव विज्ञान में प्रवेश को लेकर ओबरा इंटरमीडिएट कॉलेज में शनिवार को माहौल असहज बना रहा। ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव ने कहा कि ओबरा इंटरमीडिएट कॉलेज के एक शिक्षक की हठधर्मिता के चलते कक्षा 11 में प्रवेश में दिक्कत आ रही है, जबकि प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षकों के प्रयास से प्रवेश में निरन्तर वृद्धि हुई है।
प्रवेश में आ रही दिक्कत की शिकायत पर प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को साथ पहुँचे ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के प्रधान प्रतिनिधि व अन्य ने इस सन्दर्भ में प्रधानाचार्य से बातचीत की।
प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि प्रधानाचार्य का निरन्तर प्रयास है कि वे विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में गुणात्मक सुधार आए पर उनके निर्देशों का पालन मात्र एक शिक्षक की हठधर्मिता से प्रभावित हो रही है। समस्या के बारे में कहा कि कक्षा 11 विज्ञान वर्ग के जीव विज्ञान ग्रुप में यह दिक्कत आ रही है, जबकि इसी के संवर्ग में अन्य कक्षा में आसानी से प्रवेश हो रहे हैं। समस्या इसलिए भी जटिल है कि इंटरमीडिएट स्तर पर ओबरा में बालकों के निःशुल्क या कम खर्च में महज ओबरा इंटरमीडिएट कॉलेज में ही शिक्षा मिल पाती है। गरीबों के लिए इंटर स्तर पर ओबरा में निःशुल्क शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। समस्याओं के निजात के लिए प्रतिनिधि के साथ मुकेश जायसवाल, राजेश यादव राका आदि भी पहुँचे थे। बता दें कि पिछले दिनों ओबरा इंटरमीडिएट कॉलेज के दौरे पर पहुँचे ऊर्जा निगम के प्रमुख अधिकारी ने भी उक्त शिक्षक की गतिविधि पर असंतोष व्यक्त किया था।
..
प्रवेश की पूरी कोशिश
प्रवेश सन्दर्भित मामले में ओबरा इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने कहा कि प्रधान प्रतिनिधि कॉलेज में आए थे। प्रवेश से सन्दर्भित आ रही समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान की कोशिश की जा रही है। शिक्षक की हठधर्मिता के बारे में कुछ भी कहने से मना किया।
0 Response to "जीव विज्ञान में प्रवेश को लेकर ओबरा इंटर कॉलेज में माहौल असहज"
एक टिप्पणी भेजें