सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ तहरीर देने गईं पीड़िता को   पुलिस ने शांति भंग में किया गिरफ्तार, लोगो मे रोष

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ तहरीर देने गईं पीड़िता को पुलिस ने शांति भंग में किया गिरफ्तार, लोगो मे रोष

 अवैध अतिक्रमण के खिलाफ तहरीर देने गईं पीड़िता को   पुलिस ने शांति भंग में किया गिरफ्तार, लोगो मे रोष




सोनभद्र, अनपरा नगर पंचायत के डिबुलगंज स्थित दूर्गा मंदिर के समीप वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग से महज कुछ दूरी पर फुटपाथ के किनारे विवादित सरकारी भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध निर्माण कार्य की शिकायत लेकर पहुँची पीड़िता को ही अनपरा पुलिस द्वारा जेल भेजे जाने से आमजन में आक्रोश है।                     पीड़िता ने आरोप लगाया कि सरकारी जमीन पर कब्जा की शिकायत लेकर थाने जब पहुँची तो उसे ही चार घण्टे थाने में  बैठाया दिया गया। जबकि निर्माण कार्य इस दौरान बदस्तूर चलता रहा। लोगो का कहना है कि जमीनी विवाद में स्थानीय प्रसाशन की संलिप्तता संदेश के घेरे में हैं प्रसाशन की मिलीभगत से सरकारी जमीन को कब्जा दिलाया जा रहा हैं।पीड़िता को एक तरफा शांति भंग में जेल भेजना प्रसाशन की कार्यवाही पर सवालिया निशान उठा रहा है।  इससे आमजन मानस में घोर आक्रोश व्याप्त हैं।इसी जमीन को लेकर प्रसाशन ने शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पीड़ित पक्षों के विरुद्ध निरोधात्मक विधिक कार्यवाई  02-10-2021 को किया था।उक्त जमीन पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य होना नही पाया गया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष ने उक्त सरकारी जमीन को बिक्री कर दिया है। जो अब निर्माण कार्य कर रहा हैं।सरकारी भूमि की खरीद फरोख्त करने वालो पर जांच पड़ताल कर वैधानिक कार्यवाई की मांग जोर पकड़ने लगी है। ।जिससे सरकारी जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक लगाया जा सके जिला प्रसाशन का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं। इस सम्बंध में अनपरा पुलिस का कहना है कि शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर कार्रवाई की गई है।

0 Response to "अवैध अतिक्रमण के खिलाफ तहरीर देने गईं पीड़िता को पुलिस ने शांति भंग में किया गिरफ्तार, लोगो मे रोष"

एक टिप्पणी भेजें