सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
संघर्षपूर्ण मुकाबले में 11 रनों से देहरादून को हरा मेजबान दुद्धी ए की टीम क्वाटर फाइनल में

संघर्षपूर्ण मुकाबले में 11 रनों से देहरादून को हरा मेजबान दुद्धी ए की टीम क्वाटर फाइनल में

- 35वां अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आठवां मैच

- दुद्धी के कप्तान इरफान को मिला मैन आफ द मैच का पुरस्कार

दुद्धी, सोनभद्र। एकाग्रता और समर्पण का संकल्प लेकर अपना प्रदर्शन करने उतरी दुद्धी ए (जूनियर टीम) की टीम के खिलाड़ियों की एकजुट प्रदर्शन की बदौलत देहरादून की टीम को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 11 रनों के अंतराल से हराकर क्वाटर फाइनल राउंड में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। टीम का अगला मुकाबला मंगलवार को गढ़वा झारखंड से होगा। टाऊन क्लब के तत्वाधान में स्थानीय टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे 35वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आठवें मैच का टॉस देहरादून के कप्तान अभिषेक ने जीता व पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। दुद्धी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में अपने 9 विकेट खोकर 152 रन बनाये। जिसमें कप्तान इरफान ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 2 छक्का और 4 चौका की मदद से सर्वाधिक 37 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। 

इसके अलावा पीयूष ने 4 छक्का और 2 चौका लगाते हुए 34 रन, गौस ने 2 छक्का एक चौक 23 रन व रंजीत ने 2 छक्का की मदद से 20 रन बनाए। देहरादून के गेंदबाजों में आदित्य ने 3, तौयाज और सौरभ ने दो-दो विकेट अर्जित किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी देहरादून की टीम 20 ओवरों में अपने 9 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी। देहरादून के बल्लेबाजों में आदित्य ने 2 छक्का और 4 चौकों की मदद से 51 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। इसके अलावा विक्रम 22 और शिवम ने 13 रन बनाए। दुद्धी के गेंदबाजों में रेहान ने अपने निर्धारित 4 ओवरों के कोटे में 24 रन देकर 2 तथा कप्तान इरफान ने 4 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट हासिल किया। इसके अलावा निशु ने एक विकेट प्राप्त किया। टीम की ओर से सर्वाधिक 37 रन व 2 विकेट हासिल करने वाले दुद्धी के खिलाड़ी कप्तान इरफान को मैन ऑफ द मैच घोषित कर सीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ संजीव  के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर सुनील गुप्ता Bव महेंद्र सिंह विक्की, स्कोरिंग आर्यन और राहुल विराट, कमेंट्री जबीं खान ने किया। मंगलवार को दुद्धी ए (जूनियर टीम) और गढ़वा झारखंड के बीच मैच खेला जाएगा।

0 Response to "संघर्षपूर्ण मुकाबले में 11 रनों से देहरादून को हरा मेजबान दुद्धी ए की टीम क्वाटर फाइनल में"

एक टिप्पणी भेजें