सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
81 रनों से अनपरा को हरा गाजीपुर सेमीफाइनल में

81 रनों से अनपरा को हरा गाजीपुर सेमीफाइनल में

- 35वां अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का सातवां मैच

- गाजीपुर के शतकवीर पवन  को मिला मैन आफ द मैच का पुरस्कार

दुद्धी, सोनभद्र। नैसर्गिक रूप से प्रतिभावान खिलाड़ियों से लबरेज़ गाजीपुर की टीम के खिलाड़ियों की आलराउंड बेहतर प्रदर्शन की बदौलत अनपरा की टीम को 81 रनों के अंतराल से हराकर गाजीपुर ने सेमीफाइनल राउंड में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। टाऊन क्लब के तत्वाधान में स्थानीय टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे 35वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें मैच का टॉस अनपरा के कप्तान विश्वजीत ने जीता व पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। गाजीपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में अपने 4 विकेट खोकर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें उद्घाटक बल्लेबाज पवन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 8 छक्का और 8 चौका की मदद से सर्वाधिक 110 रनों की शतकीय पारी खेली। 

इसके अलावा प्रथम पायदान पर उतरे बल्लेबाज अभिषेक ने 3 छक्का और 5 चौका लगाते हुए 55 रन व आमीर ने 19 रन बनाए। अनपरा के गेंदबाजों में विश्वजीत दो, अनिकेत व संजय ने एक-एक विकेट अर्जित किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी अनपरा की टीम 16.2 ओवरों में ही 137 बनाते-बनाते आल आउट हो गई। अनपरा के बल्लेबाजों में दिनेश ने 43, संजय 29 और गोविंदा ने 16 रन बनाए। गाजीपुर के गेंदबाजों में राहुल ने 3, देवआशीष ने दो और सुमित ने एक विकेट प्राप्त किया। गाजीपुर के खिलाड़ी पवन को मैन ऑफ द मैच घोषित कर कोतवाली के एसएसआई विमलेश सिंह के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर सुनील गुप्ता व इरफान, स्कोरिंग आर्यन और राहुल विराट, कमेंट्री सलीम खान और सुनील जायसवाल ने किया। सोमवार को दुद्धी की जूनियर टीम और देहरादून के बीच मैच खेला जाएगा।

0 Response to "81 रनों से अनपरा को हरा गाजीपुर सेमीफाइनल में"

एक टिप्पणी भेजें