सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अनपरा- नाइट कर्फ्यू का उलंघन किया तो होगी सख्त कार्रवाई-श्रीकांत राय

अनपरा- नाइट कर्फ्यू का उलंघन किया तो होगी सख्त कार्रवाई-श्रीकांत राय


अनपरा/सोनभद्र- कोविड 19 के खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 25 दिसम्बर से नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है। जिसके बाद पुलिस ने भी लोगो को जागरूक करना शुरू किया है। साथ ही ग्यारह बजे से पहले ही दुकान बंद कर घर लौटने की बात कही।

कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने रात को ग्यारह बजे से सुबह पांच बजे तक कोरोना कर्फ्यू की घोषणा की है। शनिवार की शाम को अनपरा कोतवाली प्रभारी श्रीकांत राय ने अनपरा क्षेत्र मे भ्रमण कर नाइट कर्फ्यू को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए व्यापारियों से समय से दुकान बंद कर अपने घर लौटने की बात कही। और बिना मॉस्क के घूम रहे लोगों को भी मॉस्क लगाने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को लेकर जागरूक किया। साथ ही गाइड लाइन का पालन ना करने वालो को सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।


1 Response to "अनपरा- नाइट कर्फ्यू का उलंघन किया तो होगी सख्त कार्रवाई-श्रीकांत राय"