सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- वन भूमि पर कब्जाधारियों को सपा कार्यकाल में दिलाऊंगा भौमिक अधिकार-विजय सिंह गोंड

सोनभद्र- वन भूमि पर कब्जाधारियों को सपा कार्यकाल में दिलाऊंगा भौमिक अधिकार-विजय सिंह गोंड

- सपा सरकार बनते ही औराडंडी गांव को कोन से हटाकर दुद्धी ब्लाक में कराया जाएगा शामिल-जुबेर आलम

- सपा की ग्राम औराडंडी में जन जागरण, जन चौपाल एवं जन संवाद कार्यक्रम सम्पन्न

दुद्धी, सोनभद्र। समाजवादी पार्टी ब्लॉक दुद्धी द्वारा ग्राम औराडंडी में जन जागरण, जन चौपाल एवं जन संवाद कार्यक्रम भागीरथी सिंह गोंड प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व परिवार कल्याण मंत्री व यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन के चेयरमैन विजय सिंह गोंड ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में गरीब, दलित, आदिवासी व किसान हर स्तर पर परिशान हाल है। वन भूमि पर सदियों से जोत- कोड करते बाग बगीचा, घर द्वार बनाकर आबाद आदिवासियों तथा दलितों को  वन विभाग दबंग व्यक्तियों द्वारा मिलकर उनके पुश्तैनी जमीन से बेदखल किया जा रहा है। वन अधिनियम वर्ष 2006 कानून बना है। वर्तमान सरकार के 5 वर्ष बीतने वाले हैं परंतु यह सरकार धारा 20 वन भूमि का पट्टा नहीं दिया। मैं आप सबको आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस बार आप सब ने यदि अपना आशीर्वाद देकर सपा के सरकार बनाने का काम किया तो इसी कानून के तहत वन भूमि पर कब्जाधारियों को भौमिक अधिकार दिलाने के साथ-साथ आप सब को सम्मान व न्याय दिलाने का काम करूंगा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जुबेर आलम अध्यक्ष सपा विधानसभा दुद्धी व जिला पंचायत सदस्य ने अपने उद्बोधन कोन ब्लाक में गांव के सवाल पर कहा कि आप सब का मुद्दा जायज है। तहसील, कोर्ट, महाविद्यालय, अस्पताल के काम से दुद्धी जाएंगे और मात्र एक काम ब्लाक के काम से कोन जाना पड़ रहा है। आप के साथ अन्याय किया गया है। आप सब सपा पर पूरा भरोसा है कि इस बार आप सब धोखा में नहीं पड़ेंगे और माननीय अखिलेश यादव जी के सरकार बनाने का कार्य करें। आपको पुनः दुद्धी ब्लाक में कोन ब्लॉक से हटा के कर दिया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन श्री बुंदेल कुमार चौबे उपाध्यक्ष विधानसभा दुद्धी ने किया।

कार्यक्रम के संयोजक कलामुद्दीन सिद्दीकी रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से बचनू सिंह गोंड, रामदास पोया, गंगा यादव सपा नेता, राजू शर्मा, रामदास , जगदीश घसिया, राम किशोर यादव, अशोक यादव, संतोष लाल गोंड, अजय यादव, उदय चंद्र पोयाम, अरविंद कश्यप, गुलाब यादव छात्र नेता, विनोद यादव छात्र नेता, मयंक पटेल छात्र नेता एवं सैकड़ों की संख्या में महिलाएं ग्रामवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0 Response to "सोनभद्र- वन भूमि पर कब्जाधारियों को सपा कार्यकाल में दिलाऊंगा भौमिक अधिकार-विजय सिंह गोंड"

एक टिप्पणी भेजें