सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग किए एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत

सोनभद्र- विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग किए एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत


डाला सोनभद्र। आदित्य बिरला इंटर कॉलेज आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रचनात्मक कौशल एवं वैज्ञानिक कौशल को विकसित करने के लिए शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी साइंस एक्सपो का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदर्शनी का शुभारंभ नीरज पुंदीर ने किया। स्कूल के प्रधानाचार्या अतुल पांडे व विप्लो पौल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रदर्शनी में छात्रों ने ऊर्जा संरक्षण,पर्यावरण, ज्ञान-विज्ञान, अनेक विद्युत यंत्र आदि पर आधारित पन्द्रह मॉडल प्रस्तुत किए। जिस में मुख्य रूप से ऊर्जा कैसे बचाया और भविष्य में इसका कैसे उपयोग करें को लेकर एनर्जी कंजर्वेशन मॉडल स्टीम एनर्जी भाप से उर्जा का मॉडल, हाइड्रो पावर प्लांट, बनाकर प्रस्तुत किया गया !

जिसे 3 दिनों में ही कड़ी मेहनत से बनाकर तैयार किया गया इको फ्रेंडली होते हुए प्राकृतिक एनर्जी को हम कैसे प्रयोग करें इसका मॉडल कक्षा 11 के राजेश सिंह हिमांशु अग्रहरि, अरशद अंसारी, मकसूद हसन, प्रिंस जायसवाल, ने बखूबी जवाब देते होते हुए बताया वही दूसरा मॉडल सोलर जनरेटर से अपने नगर क्षेत्र के उपयोग होने वाली विद्युत की कमी को किस प्रकार आसान तरीके से बनाया जाए उत्कर्ष, प्रांशु जयसवाल, करण जायसवाल, अमन पाल, शिवम कुमार, आस्था पांडे, स्नेहा ने बताया वहीं तीसरा मॉडल एनर्जी कंजर्वेशन जितेंद्र यादव, यथार्थ मौर्य, विवेक आनंद निषाद, आलोक विश्वकर्मा, ने बखूबी बखान किया साथ ही विंड एनर्जी के माध्यम से हमारे कार्यों को कैसे आसान बनाया जाए के बारे में पारुल त्रिपाठी, ज्योति पासवान, अंजली यादव, अंजली यादव द्वितीय ने विस्तृत तरीके से बताया और अन्य मॉडल में सोलर पावर इरिगेशन, सिस्टम स्मार्ट सिटी सोलर सिस्टम से उपयोग होने वाली अन्य मॉडलों के बारे में भी बताया अतिथियों के द्वारा मॉडलों पर आधारित प्रश्न पूछे गए, जिनका विद्यार्थियों ने जवाब दिया। कक्षा 5 से कक्षा 12 तक के छोटे बड़े बच्चों का कौशल एवं प्रदर्शनी देखकर उनका उत्साह बढ़ाया गया। इस दौरान रोहित सिंह प्रवक्ता, शशीकांत प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, मौजूद रहे।

0 Response to "सोनभद्र- विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग किए एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत"

एक टिप्पणी भेजें