डी.ए.वी.परासी में कोविड-19 प्रोटोकॉल में धूमधाम से मना 73वाँ गणतंत्र दिवस
अनपरा/सोनभद्र- डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, परासी एन.सी.एल. ककरी प्रोजेक्ट में 73वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर मनाया गया! इस अवसर विशेष पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ककरी परियोजना के निदेशक श्री एम.के.लाल,स्टाफ़ विशिष्ट अतिथिगण स्टाफ़ ऑफ़िसर कार्मिक श्री संदीप साहा, स्टाफ़ ऑफ़िसर सिविल श्री एस.के.पांडेय और विद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण के साथ हुआ । इस क्रम में अतिथिगणों का अभिनन्दन एवं आभार प्रकट करते हुए अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने गणतंत्र की महत्ता एवं संवैधानिक मर्यादाओं के पालन एवं उनका कर्त्तव्य रूप में निर्वहन करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रेरक व्यक्तित्व,उनकी देशभक्ति और देश के लिए किए गए त्याग और बलिदान से सबक लेकर अपने देश के उत्थान एवं प्रगति के लिए संकल्पित होकर तन-मन-धन से योगदान देने की आवश्यकता पर बल दिया। इस क्रम में विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत चित्ताकर्षक सस्वर समूह गीत 'सारे जहाँ से अच्छा' ने पूरे विद्यालय परिसर को देशभक्ति और देशप्रेम में सराबोर कर दिया। अपने अध्यक्षीय भाषण में मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक,ककरी ने देश की एकता और अखंडता की रक्षा हेतु सभी को तन-मन-धन से कृत संकल्पित रहने की अपरिहार्यता बताई। इस ख़ास मौके पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह का संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती सुमा सतीश ने किया।
0 Response to "डी.ए.वी.परासी में कोविड-19 प्रोटोकॉल में धूमधाम से मना 73वाँ गणतंत्र दिवस"
एक टिप्पणी भेजें